
डॉ. अंबेश कुमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच सपा को झटका लगा है। पार्टी की कद्दावर नेता पूर्व विधायक डॉ. अंबेश कुमारी व उनके पुत्र जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप सनी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मंगलवार को वह अपने समर्थकों सहित सत्ताधारी दल भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व विधायक डॉ. अंबेश कुमारी ने कहा समाजवादी पार्टी नेता जी के सिद्धांतों से भटक गई है। नेता जी की सोच दलितों व गरीबों के उत्थान एवं सामाजिक न्याय दिलाने की थी। कहा अब समाजवादी पार्टी की न कोई सोच है और न कोई लक्ष्य। इससे असंतुष्ट होकर उन्होंने पार्टी की प्रारंभिक, सक्रिय व आजीवन सदस्यता से त्यागपत्र दिया। डॉ अंबेश कुमारी वर्ष 2000 में महोबा जनपद की रिबई सीट से निर्दलीय जिला पंचायत चुनीं गईं थीं।