अंजली शर्मा/कन्नौज: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. इसके लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. इसे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा माना जा रहा है. वहीं कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन कन्नौज जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र सामने आया है, जो यूपी ही नहीं देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, यह प्रवेश पत्र फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का था. प्रवेश पत्र पर सनी लियोनी के नाम के साथ ही अभिनेत्री की फोटो भी लगी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है. इस एडमिट को देखकर हर कोई हैरान है. एडमिट कार्ड पर नाम है अभिनेत्री सनी लियोनी का और फोटो भी उन्हीं का लगाया गया है. इस फॉर्म में पत्राचार का एक पता मुंबई और एक पता कासगंज का है.सनी लियोनी का फर्जी फॉर्म भरने वाले ने उनकी उम्र 23 साल बताई है जो एडमिट कार्ड में लिखा गया है. खास बात यह कि प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही अनुक्रमांक और परीक्षा केंद्र का आवंटन भी हो गया.
सनी लियोनी के नाम से भी जारी कर दिया गया Admit Card
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बने केंद्र सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय तिर्वा कन्नौज के नाम से प्रवेश पत्र वायरल हुआ है. एडमिट कार्ड पर दिए गए नंबर पर बात करने पर मामले की जानकारी हुई. इसमें दिया गया नंबर मैनपुरी के किसी युवक का है. उसने पहले बताया की मुझे जानकारी नहीं है कि ये सब कैसे हुआ. मैंने तो फार्म भरा था यूपी पुलिस का परीक्षा देने के लिए. मगर कड़ाई से पुछने पर उसने बताया कि ये सब मैंने मस्ती के लिए किया था.
.
Tags: Kannauj news, Local18, Sunny Leone, UP news
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 21:49 IST