उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए। हाल ही में बना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 28 दलों का समूह है।
चित्रकूट। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर ‘‘घृणा’’ एवं ‘‘नफरत’’ फैलाने और भारत की संस्कृति एवं परंपरा पर हमला करने का आरोप लगाते हुए लोगों से इसे खारिज करने की अपील की।
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के चित्रकुट शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में नड्डा ने लोगों से देश को मजबूत बनाने और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए भाजपा को राज्य विधानसभा चुनाव के साथ ही अगले लोकसभा चुनाव में भी विजयी बनाने का आग्रह किया।
चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करने से पहले नड्डा से समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी ताकत से भारत को विकसित बनाने में लगा है, लेकिन दूसरी तरफ दो-तीन दिन पहले मुंबई में बैठक करने वाला ‘इंडिया’ गठबंधन हमारे धर्म, संस्कृति एवं संस्कारों पर गहरा अघात कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ‘‘घमंडिया गठबंधन’’ का सबसे बड़ा घटक द्रमुक (तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम) के एम के स्टालिन का बेटा उदयनिधि स्टालिन उद्घोष करता है कि वे सनातन धर्म को खत्म कर देंगे।’’
नड्डा ने कहा, ‘‘ऐसे घमंडिया गठबंधन को रहने का अधिकार है क्या? क्या सनातन को ऐसे समाप्त होने देंगे? स्टालिन के बेटे ने इसकी तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से की।’’
नड्डा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘क्या मुंबई में (इनकी) यही रणनीति तैयार हुई है? क्या सनातम धर्म को समाप्त करना ही इनकी रणनीति है? क्या यह ‘‘घमंडिया गठबंधन’’ की सोची समझी रणनीति है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान क्यों बिक रहा है, आपकी दुकान नफरत फैलाने का काम क्यों कर रही है? मैं आज ‘‘घमंडिया गठबंधन’’ और उनके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि उदयनिधि स्टालिन ने जो कहा है, क्या वह उनकी रणनीति का हिस्सा है? क्या आने वाले दिनों में वे (इंडिया गठबंधन) सनातन धर्म को समाप्त करने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच चुनाव में जाने वाले हैं?’’
उन्होंने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों एवं लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए देश के लोगों का आह्वान किया, ‘‘घृणा एवं नफरत फैलाने वाले सनातन धर्म विरोधी इस विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को (इन चुनावों में) क्या आप अपना वोट देंगें। इसे खारिज करना और भाजपा को जिताना है।’’
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए।
हाल ही में बना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 28 दलों का समूह है।
नड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला और किसानों की तकलीफ बदलने के लिए भाजपा समर्पित और संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं, ये बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर खड़ा है।
नड्डा ने मध्य प्रदेश में 34 रेलवे स्टेशनों में आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। यहां शानदार एक्सप्रेस वे, हाई वे का निर्माण हो रहा है तो भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल का काम प्रगति पर है।
नड्डा ने कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश विकास से अछूता था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश स्वच्छता में देश में नंबर एक है, स्मार्ट सिटी में नंबर एक है, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में नंबर एक है और आवास योजना में मध्य प्रदेश को नंबर एक है।’’
नड्डा ने अपने संबोधन के बाद भगवान श्रीराम की तपोभूमि एवं भगवान कामतानाथ की पवित्र भूमि चित्रकूट से पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभु श्रीराम की तपोभूमि पर जन आशीर्वाद यात्रा का शुरूआत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जन आशीर्वाद यात्रा में 10,500 किलोमीटर का सफर करके मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं में भाजपा सरकार द्वारा किए जन कल्याण के कामों को जन-जन तक पहुँचाने और जनता का आशीर्वाद लेना ही इस यात्रा का मकसद है। मैं पूर्ण विश्वास से कहता हूँ कि जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा और फिर से मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।