हाइलाइट्स
लालू परिवार करेगा तिरुपति बालाजी भगवान का दर्शन.
8 दिसंबर को स्पेशल फ्लाइट से रवाना होगा लालू परिवार.
9 दिसंबर को डिप्टी CM तेजस्वी के शादी की सालगिरह.
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति जाएंगे और तिरुपति बालाजी का दर्शन करेंगे. लालू शुक्रवार, 8 दिसंबर को फ्लाइट से तिरुपति बालाजी के लिए रवाना होंगे. लालू के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री भी साथ होंगी. ये सभी भगवान तिरुपति नाथ से बेहतर स्वास्थ्य और तमाम अन्य चीजों की मुरादें मांगेंगे. बता दें कि 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह है.
दरअसल, पांच राज्यों में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं. चुनाव के बाद जो चीज है सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह यह रहा कि सनातन और पूजा पाठ को लेकर लगातार इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से विवादित बयान दिए गए. ऐसे कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी. अब तक भाजपा के नेता इस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमलावर रही है. इस बीच लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंदिर में पूजा अर्चना करने जाने की खबर पर जदयू सांसद ने तंज कसा है.
जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने लालू यादव के तिरुपति बालाजी जाने के सवाल पर कहा कि तिरुपति बालाजी भगवान से आशीर्वाद लें, लेकिन इंडिया एलायंस के घटक दलों और साउथ इंडिया के इन दलों को भी समझाएं कि हिंदू धर्म सनातन धर्म पर कोई कमेंट न करें. बता दें कि इससे पहले लालू परिवार झारखंड और महाराष्ट्र जाकर पूजा अर्चना कर चुके हैं.
हाल के दिनों में लालू यादव ने छपरा के थावे मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इसके बाद झारखंड में देवघर जाकर लालू प्रसाद यादव ने बाबा भोलेनाथ की पूजा की थी. महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक की भी पूजा लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजस्वी यादव के साथ की थी. इसके बाद अब लालू प्रसाद यादव ने आंध्र प्रदेश में पूजा अर्चना करने का फैसला लिया है.
यहां यह भी बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का 9 दिसंबर को शादी का वर्षगांठ है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने यह निर्णय किया है कि इस बार वह अपने शादी का सालगिरह तिरुपति बाला जी के दर्शन के साथ मनाएंगे. लिहाजा लालू परिवार 8 दिसंबर को तिरुपति बालाजी रवाना हो रहे है.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Lalu Yadav News, Rabri Devi, RJD leader Tejaswi Yadav, Tirupati balaji
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 13:11 IST