नई दिल्ली. शाहदरा के रोहताश नगर में रहने वाले ब्रह्म सिंह अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त थे, तभी उनके मोबाइल फोन की घंटी बजती है. स्क्रीन पर एक अंजान नंबर फ्लैश कर रहा था. ब्रह्म सिंह ने जैसे ही फोन उठाकर हैलो बोला, तो सामने ने बेहद रौबीली आवाज में एक शख्स ने सवाल किया… ब्रह्म सिंह बोल रहे हो.
जवाब में ब्रह्म सिंह ने बोला- हां . सामने से फोन करने वाले शख्स ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा – मैं सदर पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं. तेरा भतीजा हमारी कस्टडी में है. उसे बचाना चाहता है तो एक एकाउंट नंबर भेज रहा हूं. फौरन उसमें एक लाख रुपए जमा करा दे.
बस इतना कहते ही फोन कट गया. इस फोन कॉल से ब्रह्म सिंह बेहद घबरा गए. उन्होंने अपने भतीजे से बात करने की लाख कोशिश की, लेकिन उससे ब्रह्म सिंह का संपर्क नहीं हो पाया. इस बीच, पुराने नंबर से एकाउंट नंबर का मैसेज भी आ गया. बेहद घबराए ब्रह्म सिंह को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह करे तो करे क्या?
जब आखिर में कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने एक लाख रुपए मैसेज पर आए एकाउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दिए. वहीं रुपए ट्रांसफर होने के कुछ समय बाद उनके भतीजे का कॉल बैक उनके पास आ गया और उसने बताया कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: भारी पड़ा ‘सिगरेट का शौक’ , भरे बाजार हुई गिरफ्तारी, अब 2 साल की हो सकती है कैद
भतीजे से बात होने के बाद ब्रह्मसिंह को एहसास हो गया कि उसके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है. उन्होंने तत्काल इस बाबत शाहदरा साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन गुरुदेव सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
इस टीम में इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, सचिन, विकास और धानेश को शामिल कर जांच शुरू की गई. फोन नंबर और एकाउंट नंबर से जुड़ी सभी सूचनाओं को खंगाला गया. जांच में पता चला कि यह फोन नंबर पटना और आसपास के इलाकों में सक्रिय है.
यह भी पढ़ें: 20 रुपए की फोटो ने फेरा अरमानों पर पानी, कबाड़ा हुई सैकडों नौजवानों की जिंदगी, जानें क्या है पूरा मामला
आरोपी की लोकेशन जीरो इन करने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम पटना के लिए रवाना हो गई. लंबी कवायद के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के अंतर्गत आने वाले नजरी गांव का रहने वाला है और पटना में रहकर चाय की दुकान चलाता है.
जांच में पता चला कि बीते कुछ दिनों में आरोपी इसी मॉरस ऑपरेंडी के तहत दस लाख रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस गोरखधंधे में उसके मददगारों की तलाश शुरू कर दी है.
.
Tags: Crime News, Cyber Crime, Delhi police, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 18:44 IST