Patna:
बिहार विधानसभा में चौथे दिन की कार्यवाही हुई, जिसमें बजट पर चर्चा की गई. भाजपा के वरीय नेता नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही की गई. बता दें कि नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में पहली बार सदन की कार्यवाही हुई. इस सत्र के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना पहला बजट पेश किया था, जो करीब 3 करोड़ का है. वहीं, सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल में गृह, वित्त, समान्य प्रशासन, उद्योग समेत अन्य कई विभागों से जुड़े सवाल पर जवाब दिए. इस दौरान सदन में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
आरजेडी विधायक ने पूछा गलत सवाल फिर स्पीकर ने कराया आभास
दरअसल, गुरुवार को सदन में प्रश्नोत्तर काल के दौरान आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद सवाल कर रहे थे. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से सवाल करना शुरू किया और फिर सरकार से जवाब की मांग की. तभी स्पीकर नंद किशोर यादव ने देखा कि इनका यह सवाल इस समय अंकित नहीं है, जिस पर उन्होंने कहा कि आपका पुल से जुड़ा हुआ कोई सवाल फिलहाल नहीं है. आपका सवाल बैंक से जुड़ा हुआ है और इसका जवाब वित्त विभाग देगा. जिसके बाद आरजेडी विधायक को यह समझ आया कि उन्होंने गलत सवाल पूछ लिया. जिसके बाद उन्होंने बैंक से जुड़ा हुआ सवाल किया. उनके सवालों का जवाब वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया. आपको बता दें कि गुरुवार को नंद किशोर यादव विधानसभा में स्पीकर के पद पर आसीन हो गए. उन्हें सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया.
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा
बिहार में सियासी हलचलों के बीच आगामी चुनाव को देखते हुए सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरे राज्य में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर हो रही है. बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी की इस यात्रा पर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले तेजस्वी को लूट यात्रा निकालनी चाहिए थी और बिहार में अपने व अपने परिवार के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में राज्य के लोगों को बताना चाहिए. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और बिहार में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.