सत्यवान जैसा पति मिलेगा,यमराज को भी लगेगा डर,जब महाशिवरात्रि पर करेंगे यह पूजा

 शिखा श्रेया/रांची. महाशिवरात्रि आने में बस कुछ दिनों वक्त बचा है. ऐसे में महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और शिव भगवान के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करती है. ऐसे में आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के एक शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. यहां पर साक्षात शिव भगवान का स्वम्भू मौजूद है. यह एक पहाड़ पर स्थित है. जिसे शिवधाम भी कहते हैं.

यह शिवधाम रांची के नामकुम में स्थित है. यहां पर खास महाशिवरात्रि के दिन सैकड़ो की तादाद में पति-पत्नी आते हैं. यहां पूजा अर्चना पूरी विधि विधान के साथ करते हैं. मंदिर के पुजारी शंभूनाथ ने कहा कि यहां पर जो पति-पत्नी एक साथ माथा टेकते हैं. उनकी शादी काफी सफल होती है.खासकर यहां शादी के बाद नई नवेली जोड़े एक बार जरूर आते हैं. भगवान से महिलाओं को यहां सदा सुहागन का आशीर्वाद मिलता है.

शिव भगवान का है स्वम्भू
पुजारी शंभूनाथ ने आगे कहा कि दरअसल, यह शिवलिंग अपने आप पहाड़ से निकला है. किसी ने इसको निकलते नहीं देखा है. यह कब से है ये कहना भी मुश्किल है. हमारे दादा परदादा तक इसको देखते आ रहे हैं. इसीलिए लोगों की इसमें काफी गहरी आस्था है. इसके साथ ही यह मंदिर भी रातों-रात खुद ही बना है. यह मंदिर चार दरवाजा का है. ऐसा कहीं और आपको देखने को नहीं मिलेगा.उन्होंने बताया कि यह खास तौर पर पति-पत्नी या प्रेमी जोड़े यहां पर महाशिवरात्रि के दिन जरूर आते हैं. कई महिला अपने पति के बेहतर स्वास्थ्य या फिर अपने पति के तरक्की के लिए मन्नत मांगती है. मैं खुद एक ऐसे कई महिलाओं को अपनी आंखों के सामने देखा है, उनकी मन्नत पूरी होते हुए. एक महिला का पति का भयंकर एक्सीडेंट हुआ था. वह रांची के बूटी मोड़ के ही रहने वाले थे. डॉक्टर ने भी जवाब दिया था पर यहां पूजा अर्चना करने के बाद 6 महीने के अंदर उनके पति पूरी तरह स्वस्थ हो गए.

पूजा करने का तरीका भी है खास
पुजारी शंभूनाथ आगे बताते है कि यहां पर पूजा करने का तरीका भी बड़ा खास है. आपको अपने साथ नारियल लाना है, लेकिन उस नारियल को फोड़ना नहीं है . यहीं पर नारियल को कोने में रख देना है. जब आपकी मन्नत पूरी हो जाए तब आपको नारियल को फोड़ना और प्रसाद के रूप में सबको बांटना है. वहीं, यहां पर आप सिर्फ पूजा करने ही नहीं आते है, बल्कि, यहां के मनोरम दृश्य भी देखते बनती है. स्थानीय लोगों इसे मिनी कश्मीर भी कहते हैं. पहाड़ के ऊपर से पूरे रांची का मनोरम दृश्य नजर आता है. तो महाशिवरात्रि पर यहां आकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इसके साथ में भगवान शिव का आशीर्वाद भी ले सकते हैं.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *