सतवंत त्रिवेदी को हिमाचल की पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

Himachal  CM

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Commons

अतिरिक्त डीजीपी (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो एव सीआईडी) पद पर तैनात हैं। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वह अगले आदेश तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।

हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू को आयुष विभाग में प्रधान सचिव पद पर स्थानांतरित किए जाने के कुछ घंटों बाद, राज्य सरकार ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा।

त्रिवेदी 1996 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और वह अभी अतिरिक्त डीजीपी (सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो एव सीआईडी) पद पर तैनात हैं।
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वह अगले आदेश तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगी।

इससे पहले जून 2023 में भी कुंडू के छुट्टी पर जाने पर उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
हिमाचल की पहली महिला आईपीएस अधिकारी त्रिवेदी को जनवरी 2023 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *