सतना का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार, क्यूआर कोड स्कैन कर होगी चार्जिंग

विकाश पाण्डेय/सतना. बढ़ते प्रदूषण, प्रभावित होती जलवायु और जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसानों से बचने पूरी दुनिया ही उचित विकल्पों को तलाश रही है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग कर होने वाली पर्यवरणीय समस्याओं से बचा जा सके. इन्हीं समस्याओं में से एक है वाहनों में उपयोग किया जाने वाला डीजल, पेट्रोल. इसके जलने के बाद गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ हमारे वातावरण को दूषित करता है. इसी तरह की समस्याओं से निपटने का एक बेहतर विकल्प है इलेक्ट्रिक व्हीकल, लेकिन इसके लिए एक बड़ी चुनौती हैं इन्हें चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन और उनकी अधिक से अधिक संख्या.

इसी समस्या से निपटने और इलेक्ट्रोनिक व्हीकल की खरीददारी को बढ़ावा देने आधुनिकता की दौड़ में अब सतना जिला भी कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहा है. शहर भर में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. उनमें से एक सतना शहर का पहला इलेक्ट्रोनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है, जो भारत पेट्रोलियम के कल्याण पेट्रोल पंप पन्ना नाका में स्थित है. जहां आप अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कर सकतें हैं.

क्यूआर कोड स्कैन कर शुरू करें चार्जिंग
कल्याण फ्यूल स्टेशन के ऑनर सुनीत माकेन ने बताया कि भारत पेट्रोलियम का यह जिले का पहला चार्जिंग स्टेशन है, जिसका उपयोग करने के लिए कस्टमर को हैलो बीपीसीएल ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगी. जिसके बाद ई.वी चार्जिंग मशीन पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर पूरा प्रोसिजर (आवश्यक जानकारी) फ़ॉलो करना है और अपने व्हीकल को चार्ज करना होगा. व्हीकल के फुल चार्ज होते ही चार्ज का टोटल आपके ऐप में शो होगा., जिसे कस्टमर ऑनलाइन ही पे कर सकता हैं. वर्तमान में इसमें प्रति यूनिट का चार्ज 22 रुपए है.

चार्जिंग स्टेशन लोकेशन
सिविल लाईन चौरहे से 200 मीटर दूर पन्ना नाका में कल्याण फ्यूल स्टेशन के नाम से भारत पेट्रोलियम का यह पेट्रोल पंप है, जहां जिले का पहला चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *