सड़क पर राहगीरों को पुलिस क्यों दे रही गुलाब के फूल?, जानें वजह

अनूप पासवान/कोरबाः- यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोग सड़क पर पुलिस देख समझ जाते हैं कि उन पर कार्यवाही होने वाली है. उन्हें अपनी गलती का पता होता है, इसलिए उनका डरना लाजमी है. लेकिन सड़क किनारे हाथों में गुलाब का फूल लिए खड़े खाकी वर्दी में पुलिस को देख आप अचंभित हो गए होंगे. बता दें कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को पुलिस के द्वारा हाथ जोड़कर नियम का पालन करने की अपील की जा रही है और भेट में उन्हें गुलाब का फूल दिया गया है.

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया है. जिसके तहत पूरे माह लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सुरक्षा माह के दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों ने बिना हेलमेट व तीन सवारी चलने वालों को गुलाब का फूल भेंट किया. इस दौरान उनसे नियमों की अनदेखी नहीं करने की अपील की गई.

 पुलिस टीम ने प्रभारी के नेतृत्व में चलाया अभियान
लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि दुर्घटना मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सके. सर्वमंगला पुलिस की टीम ने प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया. चौकी प्रभारी विभव तिवारी और उनकी टीम ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को नियम तोड़ने के लिए गुलाब भेंट करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Korba police, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *