सड़क पर नागिन की मौत, नाग ने लगा दिया जाम, ऐसा किया तांडव… लोग बोले- बचाओ भगवान!

विकाश पाण्डेय/सतना: आपने फिल्मों में नाग-नागिन की प्रेम कहानी तो खूब देखी होगी. नाग की मौत पर नागिन के बदला लेने की घटनाएं भी सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको नाग-नागिन की वास्तविक घटना से रूबरू कराते हैं, जिसे देख आप यकीनन हैरान रह जाएंगे. नागिन की मौत पर नाग का क्रोध देख सैकड़ों की भीड़ भी घबरा गई और घंटों सड़क जाम रही.

दरअसल, घटना मैहर जिला के मुकुंदपुर-रीवा रोड की है, जहां सड़क पार करते समय नागिन की वाहन से कुचलने पर मौत हो गई. नागिन की मौत से नाग गुस्सा गया और बीच सड़क पर कुंडली मार कर बैठ गया. उसकी फुफकार और नाराजगी देखकर लोग सहम गए और कोई सड़क पार करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इस वजह से घंटों मार्ग पर आवाजाही ठप पड़ गई.

भगाने का प्रयास भी विफल  
नागिन की मौत के बाद सड़क पर बैठे नाग के आसपास कोई जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था, जब भी कोई व्यक्ति सड़क के दूसरे छोर से निकलने की सोचता, नाग फन फैला कर बैठ जाता था. नाग का नागिन प्रेम देखकर लोग हैरान रह गए. सड़क पर मृत नागिन के आसपास घूम रहे नाग की वजह से सड़क घंटों बंद रही. इसी कारण राहगीर और स्थानीय लोगों ने नाग को डराकर भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन नाग रास्ते से टस से मस नहीं हुआ. हालांकि, कुछ घंटे बीतने के बाद बड़े जतन करने पर नाग सड़क के एक छोर पर जाकर बैठ गया, तब सड़क पर आवाजाही शुरू हुई.

वाहनों की लगी थी कतार
राहगीर ने निशांत ने बताया कि वह मुकुंदपुर के रास्ते रीवा जा रहे थे, अचानक आगे रास्ते में उन्होंने भीड़ देखी, जिसके बाद वह वहां पहुंच कर देखते हैं कि मृत नागिन के पास एक बड़ा सा नाग बैठा है, जो उसकी रखवाली कर रहा है. वहां सैकड़ों लोग इकट्‌ठा थे और वाहनों की कतार लगी हुई थी.

Tags: Local18, Mp viral video, Satna news, Snake, Unique news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *