हाइलाइट्स
यह मामला लखनऊ के विकास नगर, सेक्टर-4 का बताया जा रहा है
इस घटना का कारण बारिश को बताया जा रहा है
लखनऊ: आए दिन सोशल मीडिया पर सड़कों के टूटने या अचानक गड्डे बन जाने की वीडियो देखने को मिल जाती है. कुछ ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो लखनऊ से सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कैसे लखनऊ की सड़क फट गई और खाई बन गई, जिसमें एक कार लटक गई.
यह मामला लखनऊ के विकास नगर, सेक्टर-4 का बताया जा रहा है. इस घटना का कारण बारिश को बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बारिश होने के चलते सड़क पर 20 फीट गहरी खाई बन गई. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार उस खाई में फंस गई.
गनीमत यह रही कि कार का पिछला हिस्सा खाई में इस तरह लटका की वह कार गड्डे में गिरने से बच गई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इलाके की नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद कार को तुरंत बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया. क्रेन कर्मी ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह कार और कार चालक को सुरक्षित खाई से बाहर निकाल लिया.

घटना के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और खस्ताहाल सड़क का जायजा लिया. लखनऊ में बीच सड़क गड्डा होने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी लखनऊ में सड़क धसने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
.
Tags: Car, Car accident, Lucknow News Today, UP news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 09:11 IST