जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोहलपुर इलाके में सफेद रंग के सांप को देखकर दहशत फैल गई. किंग कोबरा प्रजाति के इस सांप को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. उसके बाद उसे पकड़ने के लिए सर्प मित्र को बुलाया गया. यहां इस सांप को देखकर लोग इसलिए उत्सुक और डर गए, क्योंकि उन्होंने अभी तक काले या भूरे रंग के सांप को ही देखा था. यह पहला मौका था जब लोगों ने सफेद रंग के सांप को देखा था. लोगों से सूचना मिलते ही सर्प मित्र शनि अहिरवार और रत्नेश अथिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने जब सांप को पकड़ा तब जाकर लोगों का डर कुछ कम हुआ. रत्नेश ने बताया कि यह किंग कोबरा प्रजाति का नाग है.
अक्सर यह काले रंग का होता है. लेकिन, पिगमेंट लैस बीमारी के कारण यह सफेद हो जाता है. इस तरह का सांप लाखों में एक होता है. इसे होने वाली यह बीमारी बिल्कुल वैसी ही है जैसी इंसानों में होती है. इससे सांप की त्वचा एकदम सफेद हो जाती है. रत्नेश के मुताबिक सफेद किंग कोबरा भी काले कोबरा की तरह जहरीला होता है. यह ज्यादातर कोयंबटूर और दक्षिण राज्यों में पाया जाता है. जबलपुर में कई साल पहले इस तरह का सफेद कोबरा मिला था.
White snake
जबलपुर में मिला सफेद रंग का किंग कोबरा… pic.twitter.com/5HKR4so4YU— Reporter (@pavanjiReporter) October 19, 2023
जंगल में छोड़ दिया सांप
बहरहाल सफेद सर्प की मेडिकल जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. माना जा रहा है कि जबलपुर के जंगलों में ऐसे कई और कोबरा सांप भी हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे सर्प अंतरराष्ट्रीय बाजारों में महंगी कीमतों में खरीदे और बेचे जाते हैं. हालांकि, इनके प्राकृतिक रहवास का कोई स्थान तय नहीं होता, इसलिए ये बहुत कम ही मिलते हैं.
.
Tags: Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 15:50 IST