सड़क दुर्घटना के शिकार को देखकर फेर लेते हैं मुंह तो जान लीजिए ये बातें

गुलशन कश्यप/जमुई : सड़क दुर्घटना के बाद अक्सर यह देखने को मिलता है कि सड़क पर पड़े घायल को छोड़कर लोग आगे निकल जाते हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है. अगर सड़क दुर्घटना के बाद उसे ठीक समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो लोगों की जान बचाई जा सकती है.

लंबे समय से इसकी कोशिश की जा रही है कि लोग इस बारे में जागरूक हो और दुर्घटना के शिकार लोगों अस्पताल तक सही समय पर पहुंचाने में मदद करें. बता दें कि अगर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाते हैं तो अब आप इनाम भी पा सकते हैं और इनाम की राशि भी काफी बड़ी है. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस भी आपसे सवाल-जबाब नहीं करेगी.

पुलिस के चक्कर से बचने के लिए नहीं पहुंचाते थे लोग
दरअसल, पहले जब सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल होता था, तब लोग उसे अस्पताल नहीं पहुंचाते थे. लोग उन्हें अस्पताल पहुंचाने से इसलिए डरते थे, क्योंकि मन में यह डर होता था कि पुलिस और कचहरी के चक्कर में पड़ जाएंगे. लोग बेवजह कोर्ट कचहरी और थाना का चक्कर नहीं लगाना चाहते थे और इसलिए सड़क पर घायलों को पड़ा देखकर भी उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाते थे.

हालांकि, इसको रोकने के लिए नई पहल की गई है. सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के बाद अब आपको पुलिस और थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जमुई जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान आलम ने बताया कि पहले लोग घायल लोगों का अस्पताल पहुंचाने से परहेज करते थे. लेकिन, अब ऐसा नहीं देखने को मिलता है. लोग आगे बढ़कर घायलों की मदद करते हैं.

अगर पहुंचाया अस्पताल तो मिलेगा इनाम
जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान आलम बताते हैं कि अब लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आगे आने लगे हैं. उन्होंने बताया कि अगर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए तो अच्छा खासा इनाम भी मिलता है और उन्हें कचहरी तथा पुलिस का चक्कर भी नहीं काटना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचाने के बाद अब 10 हजार रुपए तक का इनाम दिया जाता है और जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है. ऐसे लोगों की समाज को काफी जरूरत है और हर किसी को घायल की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

यह भी पढ़ें : जीवन में सभी कष्टों से चाहिए मुक्ति? तो मकर संक्रांति के दिन करें यह उपाय 

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Road Safety

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *