सड़क दुर्घटना के बाद ऐसे बचाए घायल की जान, वाहन में जरूर रखें ये किट

गुलशन कश्यप/जमुई:- आमतौर पर सड़क दुर्घटना के बाद के मामलों में यह देखा जाता है कि सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण घायलों की जान चली जाती है. सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में ज्यादातर ऐसे मामले होते हैं, जिसमें सही समय पर घायल को इलाज नहीं मिल पाता है. यही कारण है कि सड़क दुर्घटना के बाद मौत के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि सड़क दुर्घटना के दौरान यदि कुछ बातों का ख्याल रखा जाए या अपने साथ कुछ जरुरी चीजें रखी जाए, तो दुर्घटना में होने वाली मौत की संख्या को कम किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि दुर्घटना के बाद ये छोटा-सा उपाय कर लेने मात्र से लोगों की जान बचाई जा सकती है.

दुर्घटना के बाद जरूर करें यह काम
चिकित्सक डॉ. नवल किशोर ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो दुर्घटना में होने वाली गंभीरता को कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद लोगों को चाहिए कि वह सबसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराएं. उन्होंने बताया कि अगर आप कहीं सड़क पर जा रहे हैं और आपको सड़क पर कोई दुर्घटनाग्रस्त लोग दिखे, तो वहां से आगे बढ़ जाने के बजाय आपको घायल की मदद करनी चाहिए. सबसे पहले आप यह देखें कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जो चोट लगी है, वह किस स्तर की है. अगर वह गंभीर रूप से घायल है, तो आप उसे किसी नजदीकी बड़े अस्पताल में भर्ती कराएं.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराएं भर्ती
चिकित्सक डॉ. नवल किशोर ने बताया कि अगर नजदीकी बड़े अस्पताल की दूरी अधिक है, तो ऐसे में चाहिए कि आप उसे आस-पास के किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या किसी भी निजी प्राइवेट क्लिनिक में लेकर जाएं और उसका प्राथमिक उपचार कराएं, ताकि उसका खून बहना बंद हो जाए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में अत्यधिक खून बह जाने के कारण घायल की मौत हो जाती है. ऐसे में प्राथमिक उपचार देने के तुरंत बाद आप घायल को लेकर किसी बड़े अस्पताल में जाएं.

नोट:- गंगा नदी पर 4 लेन का मेगा ब्रिज बदल देगा इस इलाके की तकदीर, 5.5 KM है लंबाई, देखिए PHOTOS

गाड़ी में जरूर रखें फर्स्ट एड किट
सड़क दुर्घटना में छोटी-मोटी चोट आने के बाद लोग अक्सर फर्स्ट एड के लिए इधर-उधर भटकते देखे जाते हैं. चिकित्सक डॉ. जावेद अहमद बताते हैं कि सड़क दुर्घटना के बाद ऐसी स्थिति ना बने, इसके लिए लोगों को चाहिए कि वह अपने गाड़ी में फर्स्ट एड किट जरूर रखें. ऐसा करने से सड़क दुर्घटना के बाद आपको त्वरित उपचार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. लोगों को गाड़ी में छोटी-छोटी चीज जरूर रखनी चाहिए. इसके साथ ही अपने फोन में हर वक्त एंबुलेंस या तुरंत सहायता के लिए जितने भी हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं, उन्हें फीड रखना चाहिए.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Road Safety, Road Safety Tips

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *