सड़क किनारे घूम रहे संदिग्धों कि बात सुन चौंक पड़ी पुलिस, बोले-बहन की हत्या..

गाजियाबाद. उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के मुरादनगर थाना इलाके की पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दो संदिग्ध लोगों को रोक कर पूछताछ की, तो उन्होंने जो बताया उसे सुनकर पुलिसकर्मी चौंक गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने मिलकर बहन की हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. यहां शनिवार की शाम गंगनहर के पास से चीता मोबाइल गुजर रही थी, इसी दौरान दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. दोनों डरे हुए नजर आ रहे थे. इस पर पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ शुरु कर दी तो, दोनों ने बताया कि उन्होंने गमछे से गला घोटकर अपनी बहन की हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव गंगनहर में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. शव की तलाश की जा रही है.

इस वजह से की हत्या

मामले में पुलिस ने सुफियान और उसके ताऊ के बेटे महताब को गिरफ्तार किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहन किसी से प्रेम करती थी, जो परिवार को पसंद नहीं था. ऐसे में उन्होंने बहन को समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं समझने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के कपड़े, सैंडल, आधार कार्ड और हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

बहन किसी और से करती थी प्‍यार, परिवार वालों ने समझाया, फिर भाइयों ने किया...

शव की तलाश जारी

एसीपी मसूरी ने बताया कि आरोपी सुफियान मृतक सगा भाई है, जबकि महताब उसके ताऊ का बेटा है. घटना की जानकारी के बाद से पुलिस ने शव की तलाश शुरू कर दी है. एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम गंगनहर में शव ढूंढने में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Ghaziabad News, Up crime news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *