9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के अलग- अलग हिस्सों मे इस समय किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के अलावा स्पेन, बेल्जियम से लेकर पोलैंड और फ्रांस जैसे देशों के किसान भी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बेल्जियम में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर्स पर सवार किसान बेहतर भुगतान और काम करने की स्थिति में सुधार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं यूरोपीय यूनियन में सबसे बड़े एग्रीकल्चरल प्रोड्यूसर फ्रांस के किसान भी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा है। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सख्त नियमों ने उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। यूरोपीय यूनियन और स्थानीय कृषि नीतियों के विरोध में बड़ी संख्या में स्पेन के किसान भी सड़कों पर उतर रहे हैं। सेंट्रल मैड्रिड में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर रैली की थी। वहीं पोलैंड के किसान यूक्रेन से सस्ते फूड इंपोर्ट से पड़ रहे नकारात्मक असर को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं।