सत्यम कुमार/भागलपुर. 25 दिसंबर यानी बड़ा दिन अब नजदीक आ गया है, और इसको लेकर लोगों में उत्साह भी काफी है. ऐसे में शहर के गिरजाघर को सजाकर तैयार किया गया है. आपको बता दें कि शहर में दो गिरजाघर है. एक कचहरी चौक के समीप तो दूसरा घंटाघर से नवयुग जाने वाले रास्ते में अवस्थित है. दोनों गिरजाघर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. वहीं भागलपुर में कचहरी चौक के समीप वाला चर्च बेनेडिक्ट चर्च है.
इसको काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. बड़ा दिन के दिन सिर्फ क्रिश्चियन समाज के लोग ही यहां पर नहीं पहुंचते हैं, बल्कि कई धर्म के लोग यहां पर कैंडल जलाने पहुंचते हैं. और अपनी अपनी मुरादों को उनसे पूरी करने की मांग करते हैं.
बेनेडिक्ट चर्च का इतिहास काफी पुराना
हालांकि कोरोना के कारण पिछले कुछ वर्षों से आम लोगों के लिए चर्च को बंद कर दिया गया था. इस वर्ष जब फादर थॉमस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार हम लोग आम लोगों के लिए भी कुछ समय के लिए चर्च को जरूर खोलेंगे. ऐसा कहा जाता है कचहरी चौक के समीप बेनेडिक्ट चर्च का इतिहास काफी पुराना रहा है. इस चर्च का इतिहास 4 दशक पुराना रहा है. हालांकि पहले यह देखने में भव्य नहीं था. लेकिन हाल ही में इसे काफी भव्य तरीके से बनाया गया है. साथ ही क्रिसमस को लेकर अभी साज सज्जा की गई है. जिससे यह और भी खूबसूरत लगने लगा है.
ट्रैफिक को लेकर की गई है तैयारी
वहीं क्रिसमस के दिन वहां पर मोमबत्तियां की दुकान सजी हुई मिलती है. महज ₹5 से लेकर 300 तक के कैंडल मिलते हैं. लोगों का जमावड़ा भी लगता है. यह दिन चर्च के सामने मेले जैसे लगने लगते हैं. इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन की व्यवस्था की जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि हम लोग चर्च के समीप अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करेंगे. ताकि किसी प्रकार की ट्रैफिक बाधा उत्पन्न ना हो.
.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 10:01 IST