सचिन, युवराज और धोनी का टूटा रिकॉर्ड, बिहार के इस बच्चे ने मैदान में उतरते ही कर दिया कमाल

सच्चिदानंद/पटना. क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. लेकिन बिहार के एक लड़के ने एक ही दिन में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की. क्रिकइंफो की वेबसाइट के अनुसार वैभव ने 12 साल 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले वो भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं.

बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को पटना में शुरू हुए रणजी मैच में पहली बार खेलने का मौका मिला. बता दें कि पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार का मुकाबला मुंबई से हो रहा है. बता दें कि पिछले एक साल से वैभव ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से तहलका मचा रखा है. पटना में जब वो मैदान पर उतरे तो उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई.

सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड
वैसे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड अलामुद्दीन के नाम है. उन्होंने 12 साल 73 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. दूसरे नंबर पर एसके बोस हैं. उन्होंने 12 साल 76 दिन की उम्र में पहला मैच खेला था. महान सचिन ने 15 साल और 230 दिनों की उम्र में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. युवराज ने 15 साल 57 दिनों में अपना डेब्यू किया था. धोनी ने 18 साल की उम्र में पहली बार प्रथम श्रेणी का मैच खेला था.

ये भी पढ़ें: भगवान भरोसे हो रहा पटना में बिहार-मुंबई रणजी मुकाबला, स्टेडियम में मैच देखना मौत को दावत देना, देखें तस्वीरें

9 शतक और 2 दोहरा शतक
आठवीं क्लास में पढ़ने वाले वैभव ने हाल के दिनों में रनों की बारिश कर दी. उन्होंने तमाम छोटे-बड़े मैचों में 49 शतक और 2 दोहरा शतक लगाया है. एक डबल सेंचुरी तो उन्होंने टी-20 में लगाई है. लोकल 18 से बात से करते संजीव सूर्यवंशी ने कहा, ‘हमारे लिए ये गर्व की बात है. बेटे ने बहुत मेहनत की है. वैभव की कामयाबी में उनकी मां का भी हाथ है. हम दोनों ने मिलकर काफी मेहनत की है. देखिए आगे मेरा लड़का कहां तक जाता है’.

Tags: Cricket, Local18, Ranji Trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *