सगाई तोड़ने पर भड़का गुंडा, रात 3 बजे उठा ले गया 19 साल की आदिवासी लड़की

(मिथिलेश गुप्ता), इंदौर. इंदौर में हड़कंप मचा हुआ है. यहां एक आदिवासी लड़की का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया. धार में रहने वाले युवती के पूर्व मंगेतर ने ही उसका अपहरण किया है. लड़की की मां और घरवाले तीन दिन से बेटी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की के भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी बेहन के हाथ-पैर तोड़ दिए हैं. उसने बताया कि कुछ दिन पहले ही बहन की उससे सगाई हुई थी. लड़के का चाल-चलन अच्छा नहीं था परिवार ने सगाई तोड़ दी. इसी बात को लेकर आरोपी ने लड़की का अपहरण किया. पुलिस का कहना है कि वह जल्द युवती को आरोपियों से छुड़ा लेगी. घटना इंदौर के छतरीपुरा थाने में घटी.

पुलिस के मुताबिक, ललिता बाई ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसकी 19 साल की बेटी गीता बाई की 15 दिन पहले राजू पचाया नाम के लड़के के साथ सगाई हुई थी. लेकिन, जब लड़के का चाल-चलन ठीक नहीं लगा तो सगाई तोड़ दी थी. इसके बाद 4-5 जनवरी की रात 3 बजे राजू पचाया 4-5 दोस्तों के साथ बाइक पर इनके घर आया. वह उनके घर जबरदस्ती घुसा और बेटी का अपहरण कर लिया. महिला की शिकायत पर धारा 365 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले ललिता की शिकायत पर युवती की गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी. उसकी तलाश के लिए टीम भी अलग-अलग जगह भेजी गई थी. लेकिन, उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में दोबारा स्पेशल टीम गठित की गई है. लड़की के साथ मारपीट और रुपयों के लेन-देन की जांच की जा रही है.

युवती के भाई ने बताई आपबीती
युवती के भाई ने बताया कि 4-5 जनवरी की रात को करीब 3 बजे मैं, मां और बहन सो रहे थे. उस वक्त 6 लोग तीन बाइक से आए. दो लोग हमारे घर का गेट कूदकर अंदर आ गए. दो लोग पीछे से आए और दो लोगों ने गेट पर लात मारी. उन्होंने अंदर हमारे कंबल खींचे. उन्होंने बहन को उठा लिया, मेरा गला और मां का मुंह दबा दिया. उसके बाद वे हम लोगों से मारपीट करके भाई. युवक ने बताया कि परिवार ने गीता की राजू से सगाई कर दी थी. लेकिन, बाद में पता चला कि वह गुंडा है. इसलिए हमने सगाई तोड़ दी थी. राजू और उसके दोस्तों ने मेरी बहन के हाथ-पैर भी तोड़ दिए हैं.

Tags: Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *