रांची. सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए हैं, जिस कंपनी में सभी कार्यरत थे, कंपनी ने किचन का दरवाजा बंद कर दिया है. फंसे मजदूरों को भारतीय दूतावास की ओर से तीन दिनों के लिए खाना-पीना उपलब्ध कराया गया था. लेकिन, अब वह समाप्त हो चुका है. साथ ही साथ गंदे पानी पीने की वजह से बीमार पड़ गये हैं, जिसके वजह से फंसे मजदूर और उनके परिजन काफी परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
कंपनी ने मजदूरों का खाना-पीना किया बंद
मजदूरों ने मजदूरी की मांग को लेकर हड़ताल कर दी, तो कंपनी ने खाना-पीना देना तक बंद कर दिया और उपर से कंपनी ने मुकदमा कर दिया है. सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने चौथा वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने भारत एवं राज्य सरकार से तत्काल मजदूरों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है.
सऊदी अरब में फंसे हैं झारखंड के ये मजदूर
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी के अर्जुन महतो, भागीरथ महतो, टेकलाल महतो, बेको के संतोष साव, महेश साव, कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो, रीतलाल महतो, विजय महतो, मुंडरो के अशोक महतो, जरमुने के सोहन कुमार, डुमरी प्रखंड के बरियारपुर के इंद्रदेव महतो, चैनपुर के राजेश कुमार महतो, पोरदाग के गणेश साव, डुमरी के सुभाष कुमार, जानकी महतो, बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया के जगदीश महतो, गोनियाटो के रामचंद्र महतो, गोमिया प्रखंड के करी के प्रदीप महतो, सीधाबारा के मनोहर महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू के सहदेव राजवार, रूपलाल महतो, करगालो के बहादुर महतो, नागेश्वर महतो, शीतल महतो, रोहित महतो, मेघलाल महतो, रंजन राज मेहता, सारूकुदर के भैरो महतो, उच्चाघाना के सुकर महतो, नंदलाल महतो, लोकनाथ महतो, सुनील महतो, बलकमक्का के तिलक महतो, थानेश्वर महतो, अम्बाटांड़के महानंद पटेल, प्रमोद महतो, अनंतलाल महतो, खरकट्टो के तापेश्वर महतो, सीरैय के टोकन सिंह, अलखरी के धानेश्वर महतो, नागी के चुरामन महतो, केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो शामिल हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Saudi Arab
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 15:53 IST