संसद में कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं की आवाज उठाएंगे : Sajjad Lone

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने रविवार को बारामूला लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं से समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के गौरव को बहाल करेंगे और संसद में लोगों की आकांक्षाओं की आवाज उठाएंगे।

लोन ने यहां बारामूला कस्बे में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ये चुनाव निस्संदेह रूप से हमारे क्षेत्र की सामूहिक बेहतरी का मार्ग प्रशस्त करेंगे, बशर्ते ऐसे प्रतिनिधियों को भेजा जाए जो संसद में कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और दर्द को सही मायने में बयां कर सकें।’’

सज्जाद लोन बारामूला सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसके सांसद लोगों की आशाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से संबंधित मुद्दों पर मूकदर्शक बने रहने के लिए उनकी आलोचना भी की।
लोन ने कहा,‘‘ लोगों में बहुत दर्द तथा पीड़ा है और केवल जो लोग इसे समझते हैं वे हीसंसद में उनके लिए बोल सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *