संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम की मां का सामने आया बयान, बोली- मेरी बेटी..

जींद. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों में से एक नाम नीलम देवी का भी है. संसद पर हमला करने वाली लड़की नीलम देवी जींद के घसों गांव की रहने वाली है. उनकी मां ने बताया कि दो दिन पहले नीलम घर पर ही थी. वो हिसार से पढ़ाई करती थी. घर से जब गई तो हिसार जाने की बात कह कर गई थी. वहीं उनके भाई का कहना है कि वो किसान आंदोलन के साथ जुड़ी रही है. छात्रों की अवाज बुलंद करने का काम नीलम ने किया है. नीलम टीचिंग लाइन में जॉब के लिए पढ़ाई कर रही थी. पहले भी नीलम टीचिंग लाइन में HTET का एग्जाम दे चुकी है. भाई का यह भी कहना है कि नीलम किसी पार्टी से जुड़ी नहीं रही है.

नीलम सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लेती रहती थी. उसके पिता जींद में हलवाई का काम करते हैं. नीलम की मां ने बताया कि आज बात हुई थी. हमें उसने नहीं बताया था कि वो दिल्ली में है. उसे सरकार के खिलाफ आक्रोष था कि जो कहा वो किया नहीं. किसान आंदोलन, खिलाड़ियों का समर्थन सभी में शामिल हुई थी.

नीलम की मां ने दिया बड़ा बयान
नीलम की मां का कहना है कि हमें उसने नहीं बताया था कि वो दिल्ली में है. आज भी बात हुई, लेकिन सिर्फ मेरी बीमारी को लेकर बात हुई. कहती है इतनी पढ़ी, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है. नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती थी. पीजी में रहकर वो हरियाणा सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी. 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की कहकर चली गई थी. पीजी में रहने वाली छात्रा ने बताया कि नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी.

Parliament Security Breach: संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम की मां का सामने आया बयान, बोली- मेरी बेटी..

ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: 6 साल पहले यूपी विधानसभा में मिला था विस्फोटक, दिल्ली हाईकोर्ट धमाके से है कनेक्शन

जानें नीलम ने क्या कहा

संसद की सुरक्षा तोड़ने के आरोप में पकड़ी गई नीलम ने कहा, ‘मेरा नाम नीलम है. हम स्टूडेंट है. हम बेरोजगार है. हमारे माता-पिता मजदूर हैं, छोटे किसान हैं. भारत सरकार हम पर अत्याचार कर रही है. हमारी बात नहीं सुनी जाती. हर जगह हमारी आवाज दबाने की कोशिश होती है. हम किसी संगठन से नहीं हैं.’

Tags: Haryana news, Indian Parliament, Jind news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *