संभल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में महिला की मौत के नाराज ग्रामीण और परिजन कोतवाली पहुंचे।
संभल में सड़क हादसे में देवर के साथ अल्ट्रासाउंड करने जा रही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बाइक सवार देवर-भाभी को बाइक सवार सिपाहियों ने टक्कर मार दी। गंभीर स्थिति में महिला को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। मामला कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ हाईवे रोड स्थित अकबरपुर मोड़ का है।
बिचपुरी सैलाब निवासी घलेन्द्र अपनी भाभी मीरा को अल्ट्रासाउंड के लिए बाइक से गुन्नौर लेकर जा रहा था। आरोप है कि थाने से थोड़ी दूर पहले ही बाइक सवार सिपाहियों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी भाभी मीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में महिला को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली में पुलिस ने जमकर किया हंगामा।
परिजनों ने बताया कि अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन महिला के शव को लेकर थाना गुन्नौर पहुंच गए, जहां परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, इंस्पेक्टर अतर सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के समझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने पंचनामा भरकर महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
अपाचे सवार सिपाहियों ने मारा टक्कर
देवर घलेन्द्र ने बताया कि वह अपनी भाभी का अल्ट्रासाउंड करने के लिए बाइक से कस्बा गुन्नौर आ रहा था और धीमी गति में साइड से चल रहा था, पीछे से अपाचे सवार सिपाहियों ने पीछे से टक्कर मारी थी, मेरी भाभी गंभीर रूप से घायल हुई थी, उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही वह एक्सपायर हो गई। थाना प्रभारी गुन्नौर अतर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर उसे पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।