संभल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संभल में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत।
संभल में बाइक सवार पिता और दो पुत्रों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और परिजन पहुंच गए। पिता पुत्रों के शवों को देखकर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा हैं। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस ने सामने से बाइक सवार पिता-पुत्रों को टक्कर मारी है।
रविवार की देर रात्रि भीषण सड़क हादसा थाना गुन्नौर क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जानकारी के अनुसार काली मंदिर से आगे नरौरा पुल से के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-दो पुत्रों को रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस गाड़ी से ही पिता-दो पुत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
इसी रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी है।
परिजन और ग्रामीण पहुंचे अस्पताल
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन एवं ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। जहां पिता-पुत्रों के शव को देखकर चीख-पुकार मच गई। सड़क हादसे में मृतक पिता का नाम हंसराज (46 वर्षीय) पुत्र नेत्रपाल, बेटा मनोज (15 वर्षीय) और मोहित (8 वर्षीय) निवासी बिचपुरी सैलाब, थाना गुन्नौर, जनपद संभल है।
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग अपने गांव से नरौरा कस्बा जा रहे थे। इसी दौरान गुन्नौर से अलीगढ़ जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार एक बस ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। और परिजनों को सुचित किया। डॉक्टरों ने सभी मृतक घोषित कर दिया।
यह फोटो मृतक हंसराज की है। जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई है।
गन्नौर से अलीग ढ़ जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा
सीओ गुन्नौर आलोक सिद्ध ने बताया कि थाना गुन्नौर क्षेत्र के अंतर्गत गुन्नौर से अलीगढ़ जाने वाली सड़क पर रोडवेज बस की टक्कर से एक्सीडेंट हुआ है, इसमें तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें एक हंसराज हैं और उनके दो बेटे हैं, पंचनामा भरकर शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।