संभलएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल में डग्गामार बस ने बाइक सवार सेल्समैन को रौंद दिया। सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान पैथोलॉजी लैब के सेल्समैन के रूप में हुई। वह जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव शायपुर का रहने वाला था। सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
सड़क हादसा जनपद संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के जुनावई-पतरिया लिंक मार्ग पर बंगाली कॉलोनी के निकट हुआ है। जहां दिल्ली के लिए चलने वाली डग्गामार बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव शायपुर निवासी विनोद 25 वर्षीय के रूप में हुई। मृतक पैथोलॉजी लैब के सामान की बिक्री करके बाइक से वापस लौटकर थाना कुढ़फत्तेहगढ़ क्षेत्र के गांव गनेशपुर में अपनी बहनोई के घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही डग्गामार बस ने उसे रौंद दिया।

मृतक की फाइल फोटो
सड़क हादसा इतना भयंकर था कि मृतक बस के दोनों पहियों के बीच में फंस गया और बस ने उसे करीब 100 मीटर तक घसीटा। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों के शोर मचाने पर आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया, ग्रामीणों ने बताया कि यह बस इस्लामनगर से दिल्ली के लिए जाती है।
थाना जुनावई प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। सड़क हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई थी। सड़क हादसे की सूचना के बाद परिजन आ गए थे।