संतान प्राप्ति की कामना पूर्ण करने के लिए प्रसिद्ध है ये मंदिर,जानें मान्यता

मोहन ढाकले/बुरहानपुर.मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है. आज भी यहां पर करीब 500 साल पुराने मंदिर है, जहां पर भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. एक ऐसा ही मंदिर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में स्थित है. इस मंदिर का निर्माण राजा राव रतन के द्वारा कराया गया था. इस मंदिर में बच्चे, शादी और व्यापार के लिए मन्नतें भी मांगी जाती है.  यहां दूर-दूर से भगत दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.

जब लोकल 18 की टीम ने मंदिर पुजारी जयराम हरि कोडके ने कहा कि 1632 में राजा राव रतन ने इस मंदिर का निर्माण कराया था. मैं पिछले 35 वर्षों से यहां पर सेवा कर रहा हूं. यहां पर शादी बच्चे और नौकरी के लिए लोग मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करने का विशेष महत्व होता है.

मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात से आते हैं भक्त
इस मंदिर पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं. हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे का भी आयोजन होता है. यहां पर जो भी भक्त मन्नत मांगता है. उसकी मन्नत पूरी होने पर चोला चढ़ाया जाता है.

नौकरी छोड़ कर रहें है हनुमान जी की सेवा
मंदिर के पुजारी कृषि उपज मंडी में चौकीदारी करते थे. लेकिन उनको हनुमान जी की भक्ति ऐसी चढ़ी की उन्होंने 35 वर्ष पहले अपनी नौकरी छोड़ दी. अब हनुमान जी की सेवा में लग गए हैं. सुबह शाम पूजा अर्चना के साथ आरती करते हैं.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *