मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस साल पांच सालों बाद सिनेमाघरों में वापसी की और वो भी बेहद दमदार. किंग खान ने इस साल सिनेमाघरों में फिल्मों की झड़ी लगा दी और उनकी बैक टू बैक 3 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. शाहरुख खान ने साल की शुरुआत ‘पठान’ से की, इसके बाद उनकी ‘जवान’ रिलीज हुई और अब किंग खान की आखिरी फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज हो चुकी है. शाहरुख खान की डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था.
एडवांस बुकिंग के दौरान फिल्म ने 15.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर सलार से क्लैश के बाद भी शानदार कलेक्शन करने में सफल रही. खासतौर पर चौथे दिन यानी रविवार को डंकी की कमाई में 30 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई. तो चलिए बताते हैं आपको कि शाहरुख खान की फिल्म ने चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है.
शाहरुख खान की डंकी ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 31.10 करोड़ कलेक्ट किए और तीसरे दिन 20.12 करोड़ ही कमा पाई. लेकिन, तीसरे दिन फिर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. रविवार को शाहरुख खान की फिल्म ने 25.71 करोड़ का कलेक्शन करते हुए एक नया माइलस्टोन भी पार कर लिया. इसी के साथ डंकी की कुल कमाई 106 करोड़ हो गई है. शाहरुख खान की डंकी अभिनेता की चौथी फिल्म बन गई, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई और अब तक 106 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार, 24 दिसंबर को, डंकी ने देश भर में 49.67% की हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. इसके साथ ही इसने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, अच्छे कलेक्शन के बाद भी शाहरुख खान की डंकी कमाई के मामले में उनकी पिछली दो रिलीज पठान और जवान से पीछे रह गई है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि जवान ने भारत की सभी भाषाओं में 74.50 रुपये का कलेक्शन किया था.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Rajkumar Hirani, Shah rukh khan, Taapsee Pannu
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 09:49 IST