नई दिल्ली: जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. वे सालों से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन बॉलीवुड में भी उनकी सक्रियता बनी हुई है. उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने छोटे से रोल से काफी ध्यान खींचा था. उन्होंने हाल में मनोरंजन और सोशल मीडिया में लोगों की प्रतिक्रिया पर खुलकर अपनी राय जाहिर की.
जया बच्चन, अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन में नजर आईं. तीनों ने ‘जया-इंग’ शब्द पर चर्चा की. श्वेता और नव्या ने जया को इस शब्द का मतलब समझाया. श्वेता ने कहा कि जब किसी का स्वभाव ‘नमकीन’ जैसी होता है, तो कहा जाता है कि वह व्यक्ति ‘जया-इंग’ है.
जया बच्चन ट्रोल्स को अक्सर करारा जवाब देती हैं.
जया बच्चन पर बेटी श्वेता बच्चन ने बयां की अपनी राय
श्वेता बच्चन ने अपनी मां से कहा, ‘आप इंटरनेट सेंसेशन हैं, एक मीम-जनरेटर हैं.’ जया बच्चन ने पॉडकास्ट के दौरान हंसते हुए कहा, ‘मैं कुछ लोगों को रोजी-रोटी देती हूं जो लोग मुझ पर तरह-तरह के मीम्स बनाते हैं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन लोग मुझ पर मीम बना रहे हैं, वो बहुत ही बुरा बना रहे हैं, उन्हें ये काम अच्छी तरह से करना चाहिए.’
‘हाउसवाइफ’ का महत्व समझाया
श्वेता बच्चन ने बताया कि एक मां या हाउसवाइफ का होना थैंकलेस जॉब है और इसे बस मान लिया जाता है, लेकिन घर चलाना मिनी बिजनेस की तरह है और कोई भी इसका सम्मान नहीं करता है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, ‘इसको कोई सम्मान नहीं दिया गया. यह कुछ ऐसा है जो आपको करना चाहिए. अगर आप हाउसवाइफ बनना बंद कर देंगे तो सबकुछ अस्त-व्यस्त हो जाएगा. यह कुछ ऐसा है, जिसे बस मान लिया गया है. प्रोफेशन के रूप में यह भी नहीं लिखा जाता कि आप हाउसवाइफ हैं. आप एचआर, फाइनेंस, डे-टू-डे मैनेजमेंट कर रहे हैं. आप असल में मिनी बिजनेस चला रहे हैं और दिमाग को आकार दे रहे हैं.’
.
Tags: Jaya bachchan, Shweta bachchan nanda
FIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 16:52 IST