श्रेयस ने नंबर-4 पर ठोका शतक, आखिर बार WC में भारत के लिए किसने किया ऐसा?

नई दिल्‍ली. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान भारत की टीम ने 411 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्‍य से सेट कर दिया. प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही भारतीय टीम का जादू इस मुकाबले के दौरान भी चला. टॉप-5 बैटर्स ने रनों की बारिश कर दी. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक ठोके जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बैट से अर्धश‍तकीय पारियां निकली. श्रेयस अय्यर ने मैच में 94 गेंदों का सामना करने के बाद 128 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 10 चौके और पांच छक्‍के आए.

श्रेयस अय्यर की इस पारी के दौरान वर्ल्‍ड कप में वो हुआ जो आज से 12 साल पहले आखिरी बार युवराज सिंह ने करके दिखाया था. अय्यर ने नंबर-4 पर खेलते हुए वर्ल्‍ड कप में शतकीय पारी खेली. आज से पहले भारत के लिए वर्ल्‍ड कप में यह कारनामा युवी ने 2011 के वर्ल्‍ड कप में करके दिखाया था. तब उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बल्‍ले से 113 रन ठोक दिए थे. इसके बाद 2015 और 2019 के विश्‍व कप के दौरान कोई बैटर नंबर-4 पर खेलते हुए ऐसा नहीं कर पाया था.

यह भी पढ़ें:- आधी रात अहमदाबाद की सड़कों पर क्‍या करने लगे गुरबाज? सामने आया दिल जीत लेने वाला VIDEO

श्रेयस ने नंबर-4 पर ठोका शतक, आखिर बार WC में भारत के लिए किसने किया ऐसा? प्‍लेयर ऑफ टूर्नामेंट जीत चुका है बैटर

अय्यर से सोल्‍व की नंबर-4 की समस्‍या
2019 वर्ल्‍ड कप के दौरान तो नंबर-4 का बैटर भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए एक बड़ी पहेली बनी रही. पहले अंबाती रायडू को इस स्‍थान के लिए प्रोजेक्‍ट किया गया. बाद में उन्‍हें टूर्नामेंट में नहीं खिलाया गया. बीते दो सालों से श्रेयस अय्यर भारतीय मिडल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. काफी हद तक टीम इंडिया की इस समस्‍या को उन्‍होंने सुलझा दिया है. मौजूदा वर्ल्‍ड कप की ही बात की जाए तो श्रेयस अय्यर इस स्‍थान पर खेलते हुए 431 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए.

Tags: Shreyas iyer, World cup 2023, Yuvraj singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *