01
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दक्षिण दिशा में करीब 160 किलोमीटर दूर धमतरी जिले में है ग्राम पंचायत सिहावा, जो कि महेंद्रगिरी पर्वत के नीचे और महानदी के तट पर बसा हुआ गांव है. सिहावा पहुंचते ही ऊंचे पहाड़ पर मंदिर और उस पर लहराते ध्वज को नीचे से ही देखा जा सकता है. इसी पहाड़ की चोटी पर है श्रृंगी ऋषि का आश्रम. इसे बोलचाल में श्रृंगी ऋषि पर्वत भी कहा जाता है. पहले ये वीरान हुआ करता था, लेकिन आज यहां मंदिर, मंडप, बिजली पानी सहित सभी चीजों का इंतजाम है. इसे लोगों के दान और पंचायत की मदद से किया गया है.