राजकुमार सिंह/वैशाली. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. हर कोई अपने-अपने तरीके से श्रीराम की भक्ति में लीन है. इस उत्सव का साक्षी बनने के लिए लिए कोई पैदल अयोध्या जा रहा है, तो कोई संदेश लेकर जा रहा है. ऐसा ही कुछ उत्साह हाजीपुर के तीन दोस्तों में भी देखने को मिला. तीनों दोस्त स्केटिंग करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. ये चाहते हैं निर्धारित समय पर पहुंचकर वे भी इस ऐतिहासिक पल के भागीदार बनें.
यस राज, आदित्य कुमार और धरीज कुमार हाजीपुर से स्केटिंग करते हुए अयोध्या तक जा रहे हैं. युवकों ने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते हैं. खास बात यह है कि रास्ते में जगह-जगह पर लोग तीनों युवकों का फूल माला से स्वागत कर रहें है. हिन्दू पुत्र संगठन के राजीव ब्रह्मर्षि ने बताया कि तीनों युवा वैशाली जिले के ही रहने वाले हैं, जो हाजीपुर से निकले हैं. अयोध्या पहुंचकर श्रीराम का जयघोष करेंगे.
यह भी पढ़ें- साल में सिर्फ 2 महीने मिलती है यह सब्जी, देसी घी में होती है तैयार, खांसी-जुकाम को रखती है दूर, जानें गजब के फायदे
वर्षों से अयोध्या जाने की थी इच्छा
हिन्दू पुत्र संगठन द्वारा तीनों युवकों को जरूरी सहायता भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि रास्ते में उन्हें किसी तरह की कोई समस्या ना हो. ऐसे में समझा जा सकता है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. लोग राम की भक्ति में लीन हो चुके हैं. इस यात्रा में शामिल धीरज कुमार बताते हैं कि तीनों दोस्त स्केटिंग करते हुए अयोध्या जाकर भगवान का दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि हम लोग बहुत दिनों से अयोध्या जाने की सोच रहे थे. अब जाकर मुराद पूरी होने वाली है. उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास जो संसाधन थे, उसी से यात्रा कर रहे हैं.
.
Tags: Ayodhya Mandir, Bihar News, Local18, Ram Mandir, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:27 IST