श्री बालाजी महाराज धाम का एक स्वरुप देहरादून में भी है स्थित

अरशद खान/देहरादून: बालाजी महाराज का मंदिर देहरादून में स्थित है और इस मंदिर के बारे में कई मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की तबियत खराब होती है, तो वह इस मंदिर में जाकर बाबा से अपना इलाज करवाता है. इसके साथ ही, भूत-प्रेतों के साये से परेशान लोग भी इस मंदिर में आकर अपना इलाज करवाने आते हैं. यहां पर अलौकिक शक्तियों के प्रति विश्वास है और लोग इस मंदिर को एक अद्भुत कृपा धाम मानते हैं. बालाजी महाराज के इस पवित्र स्थल पर आने वाले लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए आते हैं और बाबा की कृपा से उनकी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

श्री बालाजी कृपा धाम के महंत राहुल शर्मा बताते हैं कि इस मंदिर की शुरुआत राजस्थान के मेहंदीपुर मंदिर की जोत को देहरादून के अपर नेहरू ग्राम में लाया गया था. उनकी माताजी ने उन्हें सिर्फ 7 साल की आयु में इस मंदिर की सेवा अर्चना के लिए लेकर आई थी, और तब से वह बाबा की सेवा में हैं. बालाजी महाराज के इस मंदिर में भक्तों की आवश्यकताओं को पूरा करने का काम होता है, और बाबा की अपरंपार शक्तियों का विश्वास है. यहां आने वाले हर भक्त का दुख दूर होता है और उनकी समस्याओं का समाधान होता है. भूत-प्रेतों के साये से परेशान लोग भी इस मंदिर में आकर अपना इलाज करवाने आते हैं, और बाबा की कृपा से उनकी समस्याएं हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं.

हर मंगलवार को बालाजी कृपा धाम में होता है भंडारा
देहरादून के अपर नेहरू ग्राम में स्थित श्री बालाजी कृपा धाम में हर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी मात्रा में लोग बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं और श्री बालाजी कृपा धाम के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हैं. हनुमान जयंती और अन्य उत्सवों के मौके पर मंदिर प्रांगण में बड़े धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के कई प्रमुख भजन गायक भी शिरकत कर चुके हैं. देश के प्रसिद्ध भजन गायक श्री बालाजी कृपा धाम में आकर अपनी आस्था का प्रचार कर चुके हैं, और इसी तरह मशहूर वजन गायक लक्खा भी बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं.

Tags: Dehradun news, Latest hindi news, Local18, Uttrakhand ki news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *