श्री कोडरमा गौशाला समिति की खास पहल, अब गौ ग्रास डब्बे से मिलेगा गायों की सेवा

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. यदि आप गौ सेवा की इच्छा रखते हैं, लेकिन बढ़ते शहरीकरण और घर में जगह की कमी के कारण यदि आप अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो श्री कोडरमा गौशाला समिति आपके लिए एक खास योजना लेकर आई है. श्री कोडरमा गौशाला के इस अनूठी पहल से आप एक साथ सैकड़ों गायों की सेवा करने का पुण्य प्राप्त कर सकतें हैं.

श्री कोडरमा गौशाला समिति के पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में बढ़ते शहरीकरण एवं अपार्टमेंट कल्चर की वजह से लोग घरों में गाय नहीं रख पा रहे हैं. सनातन धर्म में मान्यता के अनुसार घर में बनने वाली पहली रोटी गाय को खिलाने की परंपरा है, लेकिन शहरीकरण की वजह से लोग इससे दूर होते जा रहे हैं.

घर, प्रतिष्ठान और ऑफिस में लगवा सकते हैं गौ ग्रास डब्बा
उन्होंने बताया कि श्री कोडरमा गौशाला समिति ने लोगों को गाय की सेवा से जोड़ने के लिए गौ ग्रास डब्बा की व्यवस्था की है. जिसे लोग अपने घर, ऑफिस या प्रतिष्ठान में रखकर इसके माध्यम से सैकड़ों गायों की सेवा का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. गौशाला समिति के द्वारा गौ ग्रास डब्बा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें लोग प्रत्येक दिन अपने इच्छा अनुसार गौ ग्रास डब्बे में गायों के चारे के लिए राशि डाल सकते हैं.

गौ ग्रास डब्बा लगाने के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
उन्होंने बताया कि अपने घर, ऑफिस या प्रतिष्ठान में गौ ग्रास डब्बा लगाने के लिए कोई भी व्यक्ति गौशाला समिति के पदाधिकारी से इस नंबर 70042 74441 पर संपर्क कर गौ ग्रास डब्बा लगवा सकते हैं. समिति के सदस्य प्रत्येक महीने के अंत में गौ ग्रास में जमा होने वाली राशि को घर जाकर प्राप्त कर इसकी रसीद सौंपेंगे .

गौशाला में चोटिल और बिना दूध देने वाली गायों की हो रही है सेवा
उन्होंने बताया कि श्री कोडरमा गौशाला समिति में फिलहाल 300 से अधिक गौ वंशों का पालन किया जा रहा है. जिसमें अधिकांश बिना दूध देने वाली बूढ़ी गाय और दुर्घटना की शिकार गौ वंशों का पालन किया जा रहा है. गौ ग्रास डब्बा के माध्यम से सहयोग करने वाले लोगों को गोपाष्टमी मेला कार्यक्रम के दौरान समिति सम्मानित भी करती है.

Tags: Cow, Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *