श्रीलंका-बांग्लादेश में भाईचारा ना के बराबर, नागिन डांस से लेकर टाइम आउट तक विवाद ही विवाद, शाकिब ने भी…

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप का 2023 का 38वां मुकाबला सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. साथ ही श्रीलंका का भी खेल बिगाड़ चुकी है. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में रोमांच के साथ भरपूर ड्रामा भी नजर आया. एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट होना इस मुकाबले का सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा. भले बांग्लादेश की टीम को इस मुकाबले में जीत मिल गई. लेकिन खेल भावना नहीं दिखाने के कारण कप्तान शाकिब अल हसन की भारी आलोचना हो रही है.

मैच के बाद देखा गया कि दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हैंडशेक नहीं किया. यह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच था जिसमें इस तरह की चीजें नजर आई. हालांकि, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम में गहमा-गहमी हमेशा से रही है. नागिन डांस दोनों टीमों का सिग्नेचर स्टेप रहा है. कई बार दोनों टीमों ने नागिन डांस कर एक दूसरे को चिढ़ाया. हालांकि, इसकी शुरुआत पहली बार बांग्लादेश ने ही की थी. साल 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नजमुल इस्लाम ने पहली बार नागिन डांस किया था.

Timed Out Controversy: जब 6 मिनट की देरी से मैदान पर पहुंचे थे सौरव गांगुली, अंपायर ने क्यों नहीं दिया आउट?

हालांकि, नागिन डांस चर्चा ता विषय तब बना जब साल 2018 में निदास ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को नागिन डांस करके चिढ़ाया था. यह बात श्रीलंका के खिलाड़ियों को पसंद नहीं आई थी. यहीं से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच नागिन डांस को लेकर दुश्मनी शुरू हुई थी. जब भी दोनों टीमों के बीच मैच होता वो नागिन डांस करने लगती थी. दोनों टीमों के बीच भाईचारा ना के बराबर देखने को मिलता है.

श्रीलंका ने लिया था बदला
श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 में बांग्लादेश को हराकर जगह बनाई थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम 4 गेंद बाकी रहते 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी. इस मैच में भी श्रीलंकाई प्लेयर्स ने जीत के बाद नागिन डांस किया था.

शाकिब अल हसन ने नहीं दिखाई खेल भावना
एंजेलो मैथ्यूज के विकेट के पीछे शाकिब का बड़ा हाथ था. अगर वह आउट की अपील नहीं करते तो मैथ्यूज टाइम आउट नहीं होते. लेकिन शाकिब ने टीम को जिताने के लिए आउट की अपील की. शाकिब को अक्सर खेल भावना का उल्लंघन करते देखा गया है. कई बार तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर्स और प्लेयर्स से भिड़ते हुए देखा गया है. ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब ने एक बार अंपायर से बहस कर स्टंप पर लात मारी थी.

Tags: Angelo Mathews, Bangladesh, Shakib Al Hasan, Srilanka, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *