आकाश कुमार/जमशेदपुर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक नए युग की शुरुआत हो रही है. कोई रामराज्य की बात कह रहा है तो कोई त्रेतायुग के दोबारा आने की. ऐसे में एक युवा चिकित्सक ने तो मानो कमाल ही कर दिया. जमशेदपुर के डॉ. संतोष गुप्ता और उनकी क्लीनिक की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) जमशेदपुर शाखा के उपाध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन आफ क्लीनिकल कार्डियोलॉजिस्ट के झारखंड शाखा के अध्यक्ष सह शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ होने के साथ-साथ डॉ. संतोष राम भक्त भी हैं. श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करते हुए अनूठी पहल की है. क्लिनिक को मंदिर ही बना दिया है.
इस क्लीनिक में भगवान श्रीराम के दर्शन होंगे. यहां बोर्ड भी लगा है, जिसमें लिखा है- अयोध्याजी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मुफ्त चिकित्सा परामर्श है. यानी किसी भी मरीज से फीस नहीं ली जाएगी. साथ ही यहां आने वाले मरीजों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण व उनका ‘जय श्रीराम’ के सा अभिवादन कर रहे हैं.
जांच में भी डिस्काउंट
डॉ. संतोष का क्लीनिक डिमना रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल के बगल में है. यहां पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ सभी तरह की रक्त जांच, हृदय मरीजों की होने वाली जांच ईसीजी, इको, टीएमटी व अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन में 50 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. इससे मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है. बीते दो दिनों में करीब 60-65 लोगों ने लाभ उठाया है. जैसे-जैसे मरीजों को जानकारी मिल रही है, वे लाभ उठाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
अस्पताल में प्रभु की भी सेवा
डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि उनका सपना शहर में एक हार्ट का अस्पताल खोलने का है. इसका आकार मंदिर जैसा होगा और यहां सबसे कम दरों पर मरीजों का इलाज होगा. इसे लेकर टीम काम कर रही है. बहुत जल्द ही इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Doctor, Jamshedpur news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 16:12 IST