प्रयागराज1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर आज (29 फरवरी) इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पिछले दिनों 22 व 23 फरवरी को दो दिनों तक सुनवाई हुई थी जिसमें हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल की गई याचिकाओं की पोषणीयता पर बहस हुई। मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की थी। मुस्लिम पक्ष की ओर से अधिवक्ता तसनीम अहमदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बहस की थी लेकिन मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए 29 फ़रवरी को सुबह 11.30 बजे सुनवाई होनी है। आज भी मुस्लिम पक्ष की ओर से बहस जारी रहेगी। मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी होने के बाद हिंदू पक्ष को अपनी दलीलें पेश करने का मिलेगा मौका। दरअसल, मुस्लिम पक्ष की ओर से ऑर्डर 7 रूल्स 11 के तहत अर्जियों की पोषणीयता को चुनौती दी गई है।
जस्टिस मयंक कुमार जैन की बेंच कर रही सुनवाई