शौच करने गए युवक को खेत खींच ले गया बाघ… 5 घंटे तक चला हंगामा, अब हुआ ये

सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक बार फिर बाघ के हमले की खबर सामने आई है. गांव के तालाब पर शौच करने गए युवक को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया. इलाके में बीते कई दिनों से बाघों की चहल कदमी देखी जा रही थी. इस बार भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप है. वहीं, इस लापरवाही के चलते घटनास्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा.

पीलीभीत को जिन वन्यजीवों के चलते देश दुनिया में पहचान मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर जंगल से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को इनके आतंक के साए में जीना पड़ रहा है. आए दिन ग्रामीणों को वन्यजीवों के हमले में अपनी जान गंवानी पड़ रही है. जनवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला अब 4 के आंकड़े तक पहुंच गया है. अब तक बाघ के हमले में 3 और भालू के हमले में 1 किसान की जान जा चुकी है.

पांच घण्टे तक चला हंगामा
ताजा मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले व महोफ रेंज के समीप स्थित पंडरी गांव का है. जहां गांव का ही रहने वाला 18 वर्षीय पंकज तालाब पर शौच के लिए गया था. इस दौरान पास में मौजूद बाघ उस युवक को गन्ने के खेत में खींच कर ले गया. हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हाल फिलहाल 5 घंटे चले हंगामे के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

रिश्वतखोरी के फेर में फंसा शौचालय

जिस युवक की बाघ के हमले में मौत हुई है. उसके परिवार को सरकार के तमाम योजनाओं के बाद भी शौचालय नसीब नहीं हो सका. लंबी भाग दौड़ और रिश्वतखोरी के बाद निर्माण कार्य शुरू तो हुआ लेकिन पूरा न हो सका. इसके चलते युवक व उसके परिवार को खुले में शौच जाना पड़ता था.

रेंजर हुए ग्रामीणों के गुस्से का शिकार

ग्रामीणों के अनुसार जिस इलाके में बाघ के हमले में युवक की मौत हुई है. वहां बीते कई दिनों से बाघों की मौजूदगी देखी जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि महोफ रेंजर सहेंद्र यादव से कार्रवाई की मांग की जा रही थी. लेकिन मामले में ढील दी गई. इसके चलते 18 वर्षीय युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. यही कारण रहा कि घटनास्थल पर पहुंचे महोफ रेंजर सहेंद्र यादव व सामाजिक वानिकी एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव को ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा.

परिवार को मदद देने की बात
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत सदर एसडीएम देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पंडरी गांव में युवक की बाघ के हमले में मौत की दुर्घटना हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नियमानुसार परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

Tags: Local18, Pilibhit news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *