शौचालय में काफी देर से था कैदी…. जेलकर्मी ने अंदर देखा तो फटी रह गईं आंखें, मच गया हड़कंप

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद से पूरे जेल में हड़कंप मच गया. दरअसल, यूपी के पीलीभीत जिला जेल में बंद 23 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को कथित रूप से फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जिस कैदी ने फंदे से लटक कर जान दी है, वह रेप के मामले में जेल में काफी समय से बंद था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) दीपक चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान सुखविंदर (23) के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, सुखविंदर के खिलाफ 2016 में पूरनपुर थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में वह जेल में बंद था. हालांकि, वर्ष 2020 में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था. मगर इसी साल सात फरवरी को उसे अदालत ने दोबारा जेल भेज दिया था.

जेल अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब उसने शौचालय जाने का अनुरोध किया तो जेल का एक कर्मचारी उसे शौचालय में ले गया. काफी देर तक जब वह शौचालय से बाहर नहीं आया. उसके बाद जेल कर्मियों ने अंदर देखा तो कैदी वेंटिलेटर की ग्रिल पर मफलर से बने फंदे से लटका मिला. इसकी जानकारी तुरंत जेल अधिकारियों को दी गई.

शौचालय में काफी देर से था कैदी... जेलकर्मी ने अंदर देखा तो फटी रह गईं आंखें, मच गया हड़कंप

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे जेल डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, अब तक सुखविंदर के इस फैसले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि कैदी सुखविंदर जेल में काफी गिल्ट फील कर रहा था और यही वजह है कि जब उसे जल्द जेल से बाहर निकलने की कोई आस नहीं दिखी तो उसने जान देना ही मुनासिब समझा.

Tags: Pilibhit news, UP news, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *