विनय अग्रिहोत्री/भोपाल: पेंटिंग, कुछ लोगों का शौक तो कुछ लोगों के जीवन का हिस्सा बन जाती है. ऐसे ही एक पेटिंग प्रेमी और मशहूर चित्रकार राज गुप्ता हैं, जो भोपाल के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी आधी जिंदगी पेटिंग में ही बिता दी है. यानी पिछले 47 सालों से ये पेटिंग बना रहे हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए राज ने बताया कि मुझे पेंटिंग बनाने का शौक बचपन से ही था. जब मैं 10 साल की थी तब से पेंटिंग बनाने का शौक है. साल 1977 में देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमए इन फाइन आर्ट की डिग्री ली. इस दौरान मैंने विश्वविद्यालय में पेंटिंग की बारीकियों को समझा और सीखा. मैं हर दिन एक नई पेंटिंग तैयार करती हूं. साल 1977 से लगातार अपने घर पर ही इतनी पेंटिंग बनाई है कि उन्हें रखने के लिए घर में जगह कम पड़ गई. अब तक उन्होंने हजारों की संख्या में पेंटिंग बनाई है.
राज ने कहा कि कैनवास पर ऐक्रेलिक आधारित उनकी रचनाएं महिला भावनाओं, विचारों और अभिव्यक्तियों को उजागर करती हैं. उन्होंने महिलाओं को सर्वव्यापी दिखाने के लिए पत्तों के आभूषण, गमले और बिंदी से चित्रित किया है. यहां लाल बिंदी आकर्षण के साथ-साथ एकाग्रता का भी प्रतीक है.
70,000 रुपये की पेंटिंग
राज बताती हैं कि पेंटिंग बनाने के लिए वह वाटर और ऑयल का इस्तेमाल करती हैं. एक पेंटिंग बनाने में करीब 15 दिन से 2 महीने तक का समय लग जाता है. उन्हें केरल की मशहूर तंजौर पेंटिंग बनाने के लिए करीब 2 महीने का समय लगा, जिसकी कीमत 70,000 रुपये है. इसके अलावा वह गोंड पेंटिंग, वल्ली पेंटिंग, नाइट पेंटिंग, लैंडस्केप पेंटिंग आदि बनाती हैं. मंदाना पेंटिंग (मालवा); मधुबनी पेंटिंग (बिहार); मुखौटा कला (आंध्र प्रदेश); मिट्टी का काम (कच्छ, गुजरात); थंका पेंटिंग (सिक्किम) और मिनिएचर पेंटिंग (राजस्थान).
बड़े शहरों से आ रहे हैं ऑर्डर
राज ने बनावट के लिए चाकू, ब्रश और हथेली की छाप का उपयोग किया. आगे उन्होंने कहा कि वह सभी तरह की पेंटिंग बनाती हैं विशेष रूप से उज्ज्वल नरम रोशनी, प्रकृति के रंग, स्थिर जीवन, अमूर्त, आधुनिक पेंटिंग शामिल है. राज ने कहा है कि मेरा संग्रह मेरी कड़ी मेहनत, भावना और कला के प्रति सम्मान रखता है. आज उनकी पेंटिंग 1000 रुपये से शुरू होकर 70,000 रुपये तक की होती है.उनके क्लाइंट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, इंदौर और कुछ भोपाल में भी हैं, जो ऑर्डर देकर पेंटिंग बनवाते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 16:50 IST