शौक के घर में खेलते थे यह गेम…अब पहले ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बनें बिहार

गौरव सिंह/भोजपुर : भोजपुर में इन दिनों खेल का माहौल बदला हुआ है. कई खिलाड़ी कई विधा में बेहतर प्रदर्शन कर करें हैं. इस बार भोजपुरी के खिलाड़ी ने ई स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में पूरे बिहार में पाया पहला स्थान पाया है. बिहार के कई चैंपियन खिलाड़ियों को मात दे कर पहला स्थान हासिल किया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से शतरंज डॉट कॉम पर पहला बिहार शतरंज ई स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित कराया गया था. जिसमें आरा के नीरव विशाल ने पहला स्थान पाया लाया है.

प्रतियोगिता में 512 खिलाड़ियों ने लिया था भाग
इस प्रतियोगिता में 512 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के दौरान आठ राउंड ऑनलाइन नॉकआउट रैपिड मैच शतरंज डॉट कॉम पर खेला गया. बता दें कि इस प्रतियोगिता में भोजपुर के दो खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें नीरव विशाल ने अपने खेल में बदलाव कर आठवें राउंड में ऑनलाइन शतरंज डॉट कॉम पर जीत हासिल की. नीरव ने बिहार के कई नामी खिलाड़ियों को हराया. बिहार अंडर-15 चैंपियन देव राज, पूर्व बिहार अंडर-19 चैंपियन मोहम्मद तबशीर आलम को नीरव ने पराजित किया.

किसी से नहीं मिली मदद, किया खुद के दम पर
विजेता खिलाड़ी नीरव विशाल आरा के महावीर टोला के रहने वाले हैं. जिनके पिता का नाम अजय विशाल है. नीरव ने बताया कि आखिरी मुकाबला पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. जहां नीरव के प्रतिद्वंदी अक्षत ने टक्कर देते हुए पहले दो मैच को ड्रा कराया. हालांकि आखिरी मुकाबला जीत कर नीरव ने इतिहास रचा है. नीरव बाजी जीत कर बिहार चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. नीरव को 20 हजार रुपए का इनाम भी मिला. अब नीरव राष्ट्रीय ई-स्पोर्ट्स में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

टाइम पास के लिए खेलते थे शतरंज
लोकल 18 से बात करते हुए नीरव विशाल ने बताया कि बचपन से ही चेस खेलना चाहते थे. चुकी मम्मी और पापा घर में टाइमपास के लिए चेस खेलते थे. उन्हीं लोगों के द्वारा हमको भी चेस खेलना सिखाया गया. जैसे-जैसे मेरे गेम का लेवल बढ़ता गया, वैसे-वैसे हम कोच बदलते गए. फिलहाल के समय मे ऑनलाइन चेस सीखते है. लेकिन बेहतर कोच से सीखने में आर्थिक स्थिति की दिक्कत होती है.अच्छे कोच प्रति घण्टे 2 हजार चार्ज करते हैं, जो कि हमलोग नहीं दे पाते थे. स्कूल, जिला प्रसाशन या चेस संघ के द्वारा भी किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती है. आज चाहे जितना भी बढ़िया गेम खेल रहे हो वो खुद की बदौलत हैं.

नीरव विशाल कई बार राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भोजपुरी और बिहार का नाम रौशन कर चुके हैं. इसके पूर्व में सांसद बाल महोत्सव दिल्ली में आयोजित हुआ था. उसमें पहला स्थान पा चुके अन्य कई प्रतियोगिता में भी नीरव विशाल मेडल जीत चुके है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *