शॉपिंग मॉल में काजू-पिस्ता और बादाम की चोरी, CCTV फुटेज देखकर पुलिस भी हैरान

हाइलाइट्स

गोपालगंज के श्रीपुर बाजार में संपूर्ण शॉपिंग मॉल में एक साल में दूसरी बार चोरी
छत के सहारे घुसा था चोर, तीन से चार मिनट में हाथ साफ कर निकल गया बाहर 
पुलिस को शातिर चोर की तलाश, जो शॉपिंग मॉल में काजू-पिस्ता और बादाम की करता है चोरी

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. बिहार पुलिस को एक ऐसे शातिर चोर की तलाश कर रही है, जो रात के अंधेरे में शॉपिंग मॉल में काजू-पिस्ता और बादाम की चोरी करता है. मामला गोपालगंज का है. हालांकि इस बार यह चोर शॉपिंग मॉल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है और पुलिस लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के श्रीपुर बाजार की है.

यहां संपूर्ण बाजार नाम के शॉपिंग मॉल में आधी रात को घटना को अंजाम दिया गया, छत के सहारे दुकान में उत्तरकर चोर ने नकद, मिनी एटीएम, कैलकुलेटर सहित काजू-पिस्ता बादाम चोरी कर ली. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पुनः छत के रास्ते ही फरार हो गया. हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. घटना को लेकर श्रीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति कल शाम में श्रीपुर गांव के संदीप कुमार भट्ट अपने शॉपिंग मॉल बंद कर घर चले गये. इस दौरान उनके शॉपिंग मॉल में छत के रास्ते एक नकाबपोश चोर घुस गया. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात के करीब9:45 की बतायी जा रही है. फुटेज के अनुसार दुकान में घुसते ही चोर सबसे पहले कैश काउंटर की तरफ जाता है. जहां एक धारदार चाकू से कैश काउंटर का लॉक तोड़ देता है तथा उसमें रखे नकद चुरा लेता है.

इसके बाद वह काउंटर पर रखे मिनी एटीएम, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी उठा लेता है. कैश काउंटर तोड़ने के बाद वह दुकान की विभिन्न जगह पर रखे तरह-तरह के कीमती सामान को भी उठा लेता है. करीब 3 से 4 मिनट के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर भाग निकलता है. इस मामले में ओपी प्रभारी पप्पू कुमार का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस टेक्निकल सेल के माध्यम से जांच-पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बीते वर्ष भी इसी दुकान में हुई थी चोरी

वर्ष 2022 के अक्तूबर महीने में संपूर्ण बाजार नामक इस मॉल में चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया गया था. उस समय 10 हजार नकद, काजू-पिस्ता और बादाम के साथ सीसीटीवी कैमरे का ड्राइव आदि सामान चोर उड़ा ले गये थे. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. एक बार पुनः करीब डेढ़ साल बाद चोरों ने इसी मॉल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *