शेर, तेंदुए..हिरण के बाड़े में लगे 33 हीटर, इटावा सफारी में ठंड का जोरदार असर

इटावा. सर्दी के मौसम में ठंड का असर इटावा सफारी पर भी पड़ रहा है. यहां का तापमान गिरकर 7 डिग्री पर पहुंच गया है. सफारी में मौजूद 16 शरों समेत 278 वन्य जीवों को ठंड में ठिठुरने से बचाने के इंतजाम किए गए हैं. वन्य जीवों के बाड़े में हीटर, ब्लोअर, चटाई और पुआल का इंतजाम किया है. जिससे की जानवरों को ठंड से राहत मिल सके.

इटावा सफारी में शेरों समेत 278 वन्य जीवों को गर्मी देने के लिए 33 हीटर लगाए गए हैं. पार्क में वर्तमान में शावकों सहित शेरों की संख्या 16, लेपर्ड की संख्या 12, 146 ब्लैक बग (काला हिरन), 87 चीतल, 14 सांभर, एक भालू और दो नीलगाय मौजूद हैं. इटावा में तापमान में खासी गिरावट आती है, इस वजह से सफारी पार्क का तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है. ऐसे में वन्यजीवों को कोई कठिनाई ना हो इसलिए प्रबंधन ने बाड़ों में हीटर, ब्लोअर के अलावा चटाई, पुआल का इंतजाम किया है.

सफारी में लगाए 33 हीटर

सर्दी लगातार बढ़ने से वन्य जीवों के सामने खासी मुसीबत खड़ी हो गई है. तापमान सामान्य रखने के लिए बड़े पैमाने पर बाड़ों में हीटर, ब्लोअर आदि लगाए गए हैं. इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि सफारी प्रबंधन ने 7 डिग्री तापमान को बढ़ाकर के 20 डिग्री के आसपास रखने की गरज से हर वन्यजीव के बाड़े में माकूल इंतजाम किया है. सफारी में 33 हीटर और 13 ब्लोअर लगाए गये हैं.

जमीन पर पुआल और घास के साथ बोरे बिछाए

डॉ. अनिल ने बताया कि ठंड की विभीषिका के मद्देनजर इटावा सफारी पार्क में वन्य जीवों की सुविधा बढ़ाई जा रही है. यहां ब्रैडिंग सेंटर, एनिमल हाउस, क्वारेंटाइन सेंटर सभी जगह कड़ाके की सर्दी में तापमान को दुरुस्त रखने के लिए विशेष और व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बाड़ों में जमीन पर पुआल और घास के साथ बोरे बिछाए गए हैं. छत से ओस और हवा से बचाव के लिए बाड़ों पर शीट या चटाई लगाई गई है. खिड़कियों में चटाई लगाकर अनेक बाड़ों को पैक कर दिया गया है.

इटावा सफारी में ठंड से कांपे शेर, तेंदुए और हिरण, अब की गई इंसानों के लग्‍जरी रूम जैसी व्‍यवस्‍था

सफारी में पड़ती है ज्यादा सर्दी

सफारी के सभी केंद्रों पर रूम हीटर, हीटर, पुआल, कारपेट, पर्दे और खिड़कियों में शीशे आदि लगाए गए हैं. आमतौर पर पूरे सफारी में ही तापमान कम रहता है, जबकि एनिमल हाउस 1 में सबसे कम तापमान रहता है. जहां पर 4 शेरों के लिये 5 हीटरों का इंतजाम किया गया है. इसमें 2 आयल हीटर हैं और 3 फॉग हीटर हैं. इसके साथ ही पूरे इटावा सफारी पार्क में 33 हीटर लगाए गए है.

Tags: Etawa news, UP news, Wildlife news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *