शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स गिरकर 72,220 पर खुला

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ खुले। हालांकि, वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला शुरू हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 93.51 अंक की बढ़त के साथ 72,398.39 अंक पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 12.55 अंक के लाभ के साथ 21,963.70 अंक पर खुला। हालांकि, बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला कायम हो गया। 

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,879.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *