शेयर बाजार में क्या TATA क्या Ambani..एक ही झटके में डूबे 52 हजार करोड़, अब क्या करेंगे निवेशक

नई दिल्ली:  

इजरायल-हमास युद्ध का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह टॉप-10 कंपनियों के शेयर घाटे में रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले लिस्टेड कंपनियों के सेंसेक्स में  बीते सप्ताह 1.93 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसमें सबसे अधिक नुकसान टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस को पहुंचा है. TCS के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1. 93 करोड़ रुपये गिर गया. बीते सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 1,614.82 अंक यानी 2.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मार्केट में लगातार गिरावट होने से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

 शेयर बाजार में मचे तूफान के कारण टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन  घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक सप्ताह में टीसीएस के निवेशकों की 52,580.57 करोड़ रुपये की संपत्ति खत्म हो गई. इससे पिछले हफ्ते भी टीसीएस के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था और कंपनी का बाजार वैल्यू 27,827.08 करोड़ रुपये से घटकर 12,78,564.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: क्या केरल में धमाके के पीछे हमास का हाथ? खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

HDFC और रिलायंस को बड़ा झटका
शेयर बाजार में एक साथ कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. टीसीएस के साथ-साथ HDFC और रिलायंस को भी नुकसान उठाना पड़ा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुआ है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को भी झटका लगा है. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड का मार्केट कैप्टलाइजेशन 22,935.65 करोड़ रुपये से घटकर 15,32,595.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं,  एचडीएफसी बैंक का बाजार वैल्यू  40,562.71 करोड़ रुपये से कम होकर 11,14,185.78 करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है.

इन बड़ी कंपनियों को नुकसान

इसके अलावा कई और बड़ी कंपनियों को भी इसका खामियाजा भुगतान पड़ा है. सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी 10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट देखने को मिली है. इसमें इंफोसिस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस समेत कई कंपनियों का मार्केट कैप कम हुआ है. इंफोसिस का मार्केट कैप 19,320.04 करोड़ रुपये से घटकर 5,73,022.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 17,161.01 करोड़ रुपये से कम होकर 5,13,735.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बात अगर एफएमसीजी ग्रुप की करें तो ITC कंपनी का मार्केट कैप कम हुआ है. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *