देश के शेयर बाज़ारों में ज़ोरदार तेज़ी के दौर के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67,000 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ़्टी पहली बार कारोबार के दौरान 20,000 के आंकड़े को पार कर गया. बाज़ार में कारोबार का वक्त खत्म होने पर BSE सेंसेक्स 67,149.88 पर बंद हुआ, और NSE निफ़्टी 19996.35 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें
इससे पहले, सोमवार को कारोबार की शुरुआत लगातार सातवें दिन तेज़ी के साथ हुई थी. BSE का 30-शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में ही 293.7 अंक के उछाल के साथ 66,892.61 पर पहुंच गया था, जबकि NSE निफ्टी (Nifty) 95 अंक बढ़कर 19,914.95 पर कारोबार कर रहा था.
दरअसल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के सोमवार को बढ़त ले लेने के अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 0.18 प्रतिशत की गिरावट भी इसकी वजह रहे. उधर, जी20 समिट के दौरान भारत द्वारा शानदार अध्यक्षता के चलते भी शेयर बाजार में तेज़ी का रुख बना हुआ है.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल से NIFTY को मिली मदद
अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में ज़बरदस्त तेज़ी से भी NIFTY इंडेक्स को 20,000 के आंकड़े तक पहुंचने में मदद मिली. सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.