राहुल मनोहर/सीकर. शेखावाटी क्षेत्र में लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सीकर चूरू और झुंझुनू में शुक्रवार को चटक धूप निकली. दिन भर रही तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. देर शाम चली ठंडी हवा के कारण सर्दी बढ़ी. आज शेखावाटी क्षेत्र में बादलों का दबाव रहने की संभावना है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम सर्दी रहेगी.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर में लोगों को सर्दी के असर से राहत मिली. शुक्रवार को उत्तरी हवाओं का दबाव भी कम रहा. शाम को सर्द हवा चली जिस कारण शाम बाद हल्की सर्दी रही. आगामी 2 दिन तक सीकर में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया व न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री रहा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री पर रहा व न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा था.
यह भी पढ़ें : अनिंद्रा और एंजाइटी का दुश्मन है यह पत्ता…रोजाना खाली पेट सेवन दिला सकता है कई बीमारियों से छुटकारा
चूरू मौसम अपडेट
चूरू जिले में शुक्रवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली. पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सर्द हवा के करण रात को तापमान में मामूली गिरावट आई. शुक्रवार को जिले का अधिकतम 28.5 रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि इससे पहले गुरुवार को अधिकतम 26.9 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री था. आज संपूर्ण चूरू जिले में मौसम साफ रहेगा. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी की सम्भावना है.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू में भी अब लोगों को सर्दी से राहत मिलने लगी है. पिछले एक सप्ताह से शाम को ठंडी और सुबह ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरे का दौर जारी है. लेकिन धूप निकलने के बाद कोहरा बेअसर हो रहा है. आगामी दिनों में झुंझुनू का मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को झुंझुनू जिले का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. गुरूवार को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री और 7.5 डिग्री न्यूनतम तापमान था. आज झुंझुनू जिले का मौसम गर्म रहेगा जिस कारण गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी होगी.
आगे मौसम सामान्य रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में उत्तरी हवाओं के दबाव में कमी के चलते सर्दी से राहत मिलेगी. आगामी 2 दिन तक सीकर, चूरू और झुंझुनू का मौसम सामान्य रहेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम चलने वाली सर्दी हवाओं के कारण सर्दी बनी रहेगी. अभी फिलहाल आगामी दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने नहीं जताई है.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 08:45 IST