शेखावाटी में कल से एक्टिव होगा लोकल चक्रवात, 9 जनवरी तक छाए रहेंगे बादल

राहुल मनोहर/सीकर.शेखावाटी में नए साल की शुरुआत के साथ कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर रखा है. कोल्ड डे के कारण लोग दिन में भी ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन अतिशीत दिन की स्थिति रहेगी. इस दौरान प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश हो सकती है.

सीकर, चूरू और झुंझुनू में शुक्रवार सुबह तेज सर्दी के कारण फसलों पर ओस की बूंदे जमी रही. कई जगह पर सूर्य देव ने दर्शन दिए तो कई जगह नहीं. शुक्रवार को शेखावाटी में ठंड इतनी भयंकर रही की दिन में लोग ठिठुरते नजर आए. हवाओं की रफ्तार कम न होने और मौसम शुष्क होने से शाम को सर्दी तेज हुई है.

यह भी पढ़ें- किसी दवाई से कम नहीं है किचन में रखी ये चीज, मुंहासों को करती है दूर, चेहरे पर लाती है निखार

शेखावाटी में कोहरा छाए रहने की संभावना
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.5 व न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा था. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में कई स्थानों पर शनिवार को भी देर सुबह तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही सात जनवरी से एक बार फिर शेखावाटी सहित प्रदेशभर में लोकल चक्रवात एक्टिव होगा. इस कारण 9 जनवरी तक बादल छाए रहेगें और कई स्थानों पर बारिश की संभावना भी है. लोकल चक्रवात एक्टिव होने से  बारिश से किसानों को काफी हद तक फायदा होगा, लेकिन सर्दी का सितम और अधिक बढ़ जाएगा. शीतलहर के चलते ही शेखावाटी सहित प्रदेश भर में स्कूल बच्चों की छुट्टियां भी 13 जनवरी तारीख तक बढ़ा दी हैं.

Tags: Local18, Rajasthan news, Weather news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *