शून्य पर आउट होकर भी सचिन की बराबरी, विराट कोहली कभी याद नहीं करना चाहेंगे मैच

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस आईसीसी विश्व कप में जमकर चल रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार शतक जमाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने ऐसी ही एक पारी खेली. इंग्लैंड के साथ खेलते हुए इस धुरंधर का बल्ला नहीं चला और वो बिना खाता खोल वापस लौट गए. शून्य पर आउट होकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के कभी ना याद रखने वाले रिकॉर्ड की बराबरी की.

भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक बेहद शानदार खेल दिखाया है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने शुरुआती 5 में से अपने 5 मुकाबले जीते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाने उतरी थी. यहां टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गंवाकर भारत मुश्किल में आ गया. भारतीय टीम के 40 रन पर ही टॉप 3 विकेट जा चुके थे. इसमें विराट कोहली का भी विकेट था जो 9 बॉल खेलने के बाद बिना खाता खोले वापस लौटे.

विराट कोहली का अनचाहा रिकॉर्ड
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था. इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले लौटे विराट कोहली अब उनके बराबर आ गए हैं. वीरेंद्र सहवाग 31 बार जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 30 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 29 बार बिना खाता खोले वापस लौटे थे.

Tags: India vs Engalnd, Sachin tendulkar, Virat Kohli, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *