शुभ समय, दीपावाली तक इन 22 मुहूर्त पर करें खरीदारी, 22 नवंबर को होगी चतुर्मास

राहुल मनोहर/सीकर. इस बार दीपावली पर 22 अक्टूबर से ही शुभ योगों की शुरुआत हो जाएगी. नवरात्र की अष्टमी से 15 नवंबर तक शुभ योगों के चलते बाजारों में भी खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है. बाजारों में प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, जेवरात व गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ माना जाता है.

दीपावली पर्व पर नया सामान खरीदने की परम्परा है, शहरवासी इन सभी चीजों की खरीददारी के लिए सबसे पहले शुभ मुहूर्त की तलाश में रहते हैं. अक्टूबर माह से 15 नवंबर तक तारीख, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थ सिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृत सिद्धि और रवि पुष्य योग बन रहे हैं. दीपावली महापर्व भी 6 दिन के होने के साथ ही धनतेरस दो दिन, रूप चतुर्दशी और दीपावली 2 दिन तक मनाई जाएगी. इससे खरीददारी से लेकर त्योहार मनाने का खूब समय मिलेगा. 22 अक्टूबर से ही खरीददारी, ज्वैलरी और नए कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ दिनों की शुरुआत हो जाएगी. जिनमें 30 अक्टूबर और 4 नवंबर को त्री-पुष्कर योग, 27 अक्टूबर को अमृत सिद्धि योग, 22 और 22, 27, 31 अक्टूबर और एक, तीन, पांच, 12 व 15 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे.

23 नवंबर को देव उठनी एकादशी
ज्योतिषाचार्य रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि कार्तिक माह में 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी तारीख से विवाह का लग्न शुरू होगा. इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी और 24 नवंबर को तुलसी विवाह होगा. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तारीख 22 नवंबर को 11.03 मिनट बजे शुरू होगी और 23 नवंबर को 09.01 मिनट पर खत्म होगी. 29 जून से 22 नवंबर तक 5 माह से चल रहे चातुर्मास की समाप्ति होगी. 23, 24, 27, 28 व 29 नंवबर व 5 से 9 और 11 व 15 दिसंबर को शादियों के शुभ मुहूर्त है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Religion, Sikar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *